HP Election Results 2022: नतीजों के बाद बढ़ सकती हैं JP नड्डा की मुश्किलें, गृह राज्य में बीजेपी की हार से उठेंगे सवाल।हिमाचल में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर जेपी नड्डा पर भी सवाल उठ सकते हैं. ऐसे में उनके कार्यकाल में बढ़ोतरी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव की गिनती शुरू होने के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के बीच जंग शुरू हो गई थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ती गई, वैसे-वैसे हिमाचल में चुनाव की स्थिति साफ होती गई. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पा लिया है. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी थी. यहां चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा तमाम बड़े नेता पहुंचे थे. हिमाचल प्रदेश बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गृह राज्य भी है. ऐसे में यहां बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर राजनीति गलियारों में सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
बढ़ सकती है मुश्किलें
ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा कर 2024 तक उन्हें अध्यक्ष पद पर रख सकती है, लेकिन अपने ही गृह राज्य में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह से अब सवाल खड़े होने लगे हैं. बता दें कि जेपी नड्डा जनवरी 2020 में बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए थे. उन्हें 3 साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. ऐसा माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मई 2024 तक उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव के लिए भरपुर प्रचार किया था.
हिमाचल प्रदेश में सीएम बदलने की भी मांग उठी थी, लेकिन बीजेपी के आलाकमान ने इस नजरअंदाज कर दिया. बीजेपी के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई मंत्री हिमाचल में डेरा जमाए रहे. राजनीति गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि हिमाचल में इस बार राज बदलेगा या रिवाज. चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक ये प्रतीत होता है कि हिमाचल में राज बदल सकता है. बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश की 1 लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इस चुनाव में भी बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
Source : “ABP न्यूज़”
Average Rating