OPS का चला जादू, अब क्या 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे!
OPS का चला जादू, अब क्या 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे!हिमाचल में कांग्रेस ने चुनाव जीत लिया है। बहुमत से सत्ता में आई कांग्रेस क्या अब जिन मुद्दों केा लेकर चुनावी मैदान में उतरी थी, उन्हें पूरा कर पाएगी।
इस पर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पहली ही कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम देने के वादा काम किया है। साथ ही एक लाख सरकारी नौकरियां देने का भी पहली ही कैबिनेट में निर्णय लेने का वादा किया है। अब क्या वह इन फैसलों को अमलीजामा पहनाएगी कि नहीं, यह देखना होगा।
इसके अलावा यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने सहित अन्य घोषणाओं को पूरा करने में सरकार को हजारों करोड़ रुपए सालाना चाहिए होंगे। चूंकि सरकार पर पहले ही 70 हजार करोड़ कर्ज है। ऐसे में सरकार अब सिंगल इंजन की होगी तो केंद्र की मदद के बगैर घोषणाओं को कैसे पूरा किया जाएगा? हालात यह तक बन सकते हैं कि वर्तमान कर्मचारियों के वेतन व अन्य जरूरी खर्च को लेकर सरकार बेबस हो सकती है।
Source : “Divya Himachal”
Average Rating