धनबीर ठाकुर होंगे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के ओएसडी, अधिसूचना जारी.।हिमाचल में सीएम और डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनने के बाद अब नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने जहां हमीरपुर के सुनील शर्मा (Sunil sharma) को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का पॉलिटिकल एडवाइजर नियुक्त किया है।
वहीं रिटायर्ड एचएएस अधिकारी धनबीर ठाकुर (Retired HAS officer Dhanbir Thakur) को प्रदेश के पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का ओएसडी (OSD) लगाया गया है।
इनकी नियुक्ति आदेश भी रविवार देर शाम को जारी कर दिए है। प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी आरडी धीमान (RD Dhiman) द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। बता दें कि सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुनील शर्मा को कैबिनेट मंत्री का रैंक दिया गया है। वहीं धनवीर ठाकुर मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के तहत आते नगरवीं गांव के रहने वाले हैं। धनवीर ठाकुर 12 साल तक बतौर तहसीलदार प्रदेश में सेवाएं देते रहे हैं और उन्होंने अम्ब, बिलासपुर, झंडूताए, जसवां, कोटला व घुमारवीं आदि में सेवाएं दी हैं।
CM-OSD
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) की सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी बिन्नी मिन्हास को सौंपा गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। वहीं मुकेश अग्निहोत्री को विक्रांत सिंह के रूप में एक अन्य ओएसडी भी मिलेगा। ऊना से संबंधित विक्रांत सिंह पिछले लगभग 12 वर्षों से मुकेश अग्निहोत्री के साथ रहे हैं। उन्हें भी अब ओएसडी का जिम्मा सौंपा जाएगा। उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सुरक्षा अधिकारी डीएसपी बिन्नी मिन्हास 2008 से पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। वह कांगड़ा जिला के तहसील बैजनाथ के चढ़ियार निवासी है। बड़ी बात यह है कि वह वह वर्ष 2014 से 16 तक मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र के हरोली थाना के एसएचओ भी रह चुके हैं।
Source : “Himachal Abhi Abhi”
Average Rating