IND W vs AUS W: शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से रौंदकर सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त
IND W vs AUS W: शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से रौंदकर सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला (IND W vs AUS W) टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला गया जहाँ
बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया।
एलिस पेरी ने खेली दमदार पारी
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला (IND W vs AUS W) टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला गया जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से सिर्फ तीन बैटर ने बड़ी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ एलिस पेरी और ग्रेस हरिस ने बड़ी पारी खेली।
पेरी ने 75 रन बनाए तो वहीं, हरिस ने 41 रन की पारी खेली। उनके आलावा बेथ मूनी ने 30 रन का योगदान दिया। बता दें कि भारत की ओर से देविका, दीप्ति, रेणुका और अंजलि ने 2-2 विकेट चटकाए।
शेफाली वर्मा का अर्धशतक
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो इस मैच (IND W vs AUS W) में स्मृति मंधना मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला। शेफाली ने इस मैच में अर्धशतक जमाया। उन्होंने 41 गेंदों में 3 छक्के-6 चौके की मदद से 53 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत ने 27 गेंदों में 6 चौके की मदद से 37 रन की पारी खेली।
Source : “Sportzwiki”
Average Rating