Croatia vs Morocco (FIFA World Cup) : क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराकर हासिल किया तीसरा स्थान , दोनों टीमों को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

Read Time:5 Minute, 27 Second

Croatia vs Morocco (FIFA World Cup) : क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराकर हासिल किया तीसरा स्थान , दोनों टीमों को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये। पीछले विश्व कप की उप विजेता क्रोएशिया ने शनिवार को यहां फीफा विश्व कप के प्लेऑफ में मोरक्को को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस मैच के तीनों गोल पहले ही हाफ में हुए। पहले दो गोल नौ मिनट के अंदर हो चुके थे।

क्रोएशिया के लिये जोस्को ग्वारडियोल ने सातवें ही मिनट में खूबसूरत ‘सेट पीस’ से गोल किया।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बनकर इतिहास रच चुके मोरक्को ने अशरफ डारी के नौंवे मिनट में किये गये गोल से स्कोर 1-1 किया।

मिस्लाव ओरेसिच ने 42वें मिनट में खूबसूरत गोल से अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया और यह निर्णायक साबित हुआ। इस तरह ओरेसिच के गोल ने सुनिश्चित किया कि कप्तान लुका मोड्रिच (37 वर्ष) जीत के साथ विश्व कप के अंतिम मैच से विदा हों।

पहले हाफ की शुरूआत में क्रोएशियाई टीम ने तेज खेल दिखाया जिसका फायदा उसे मिला। मोरक्को के सोफयान अमराबात के आंद्रेज क्रेमारिच को गिराने पर फाउल के कारण क्रोएशिया को फ्री किक मिली।

लोवरो माएर ने किक कर इसे पेनल्टी बॉक्स के ऊपर उछाला जहां इवान पेरिसिच ने सिर से शॉट लगाकर इसे जोस्को ग्वारडियोल की ओर किया और मास्क पहने इस खिलाड़ी ने उछलकर हेडर से 13 गज की दूरी से सीधे इसे नेट में डालकर अपनी टीम को आगे कर दिया।

पर क्रोएशिया की यह बढ़त एक मिनट तक ही रह सकी।

मोरक्को ने नौंवे मिनट में फ्री किक पर गोल कर स्कोर बराबर किया। हाकिम जियेच ने लंबा शॉट लगाया जो डिफ्लेक्ट होता हुआ जा रहा था, मोडरिच ने इसे दूर करने की कोशिश की लेकिन डारी ने पांच गज की दूरी से क्रोएशियाई गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच को पछाड़ते हुए हेडर से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। यह डारी का पहला अंतरराष्ट्रीय गोल भी था।

दोनों टीमें बढ़त लेने की कोशिश में जुटी थीं और कुछ मौके भी बना रही थीं। पर बाजी मारी क्रोएशिया ने जिसके लिये ओरिसिच ने मोरक्को बॉक्स की बायीं ओर से दूर से दनदनाता सीधा शॉट लगाया जो क्रासबार हिट कर गोल में पहुंच गया। इस रोकने के लिये मोरक्को के गोलकीपर यासिने बोनोऊ के पास कोई मौका नहीं था।

गोल की खोज में जुटी क्रोएशिया ने दूसरे हाफ में भी आक्रामकता दिखायी। उसकी अग्रिम पंक्ति ने मोरक्को की रक्षात्मक पंक्ति की कई बार परीक्षा भी ली। पर क्रोएशियाई टीम अपनी बढ़त को और नहीं बढ़ा सकी।

क्राएशिया को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 0-3 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को गत चैम्पियन फ्रांस से 0-2 से हार मिली थी।

मोरक्को के लिये हालांकि यह विश्व कप यादगार रहेगा।

जानिए ! किस टीम को कितनी मिलेगी इनाम राशि

भले ही क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें फाइनल में जगह नहीं बना सकीं, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने पर उन्हें करोड़ों रुपये की इनामी राशि मिलेगी. इस मैच की विजेता टीम क्रोएशिया को तीसरे नंबर पर रहने के इनाम के तौर पर करीब 223 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, हारने वाली मोरक्को की टीम अगर चौथे नंबर पर रही है तो उसे करीब 206 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इनके अलावा फीफा विश्व कप फाइनल मैच की विजेता टीम को 347 करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 248 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है। यह मैच रविवार (18 दिसंबर) को खेला जाएगा।

Source : “Punjabkesari.com”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Dahi Kabab Recipe: तला प्याज और पनीर बढ़ा देता है दही कबाब का स्वाद, जान लें ये सिंपल रेसिपी
Next post Croatia vs Morocco (FIFA World Cup) : क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराकर हासिल किया तीसरा स्थान , दोनों टीमों को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
error: Content is protected !!