Argentina vs France Live Score : अर्जेटीना ने फ्रांस पर दागा दूसरा गोल
कतर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 में आप सभी का स्वागत है. अब से कुछ देर बाद शुरू होने जा रहा है वो मुकाबला जिसके लिए बेकरार है पूरी दुनिया. अर्जेटीना और मौजूदा चैंपियन फ्रांस के बीच खेला जाने वाला है फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल।
इस सुपर हिट मुकाबले में एक तरफ लियोनेल मेसी तो दूसरी तरफ एमबापे हैं.
मेसी ने मैच के 23वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद उनके साथी ने 35 वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर को 2-0 कर दिया. चैंपियन की टीम ने 36वें मिनट में डि मारिया के किए गोल की बदौलत फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बना ली है.
फ्रांस की टीम ने सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से तो वहीं अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से हराया था. फ्रांस और अर्जेंटीना दोनों ही टीम ने अब तक दो-दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
कतर फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का सफर
अर्जेंटीना को इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी में पोलैंड, मैक्सिको और साउदी अरब के साथ रखा गया था. पहले ही मैच में मेसी की टीम को साउदी अरब ने हराकर उलटफेर किया. इस झटके के बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार दो मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर नीदरलैंड्स को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. यहां क्रोएशिया को 3-0 से हराते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया.
कतर फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस का सफर
फ्रांस की टीम को ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, टूनिशिया और डेनमार्क के साथ रखा गया था. ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क को हराने के बाद आखिरी लीग मैच में फ्रांस को टूनिशिया से हार मिली थी. प्री क्वार्टर फाइनल में पोलैंड और फिर इंग्लैंड को हराते हुए टीम सेमीफाइनल में पहुंची. मोरक्को के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ टीम ने फाइनल में कदम रखा।
Average Rating