जनशिकायतों का त्वरित निपटारा करें अधिकारी : एडीसी
हमीरपुर 19 दिसंबर। एडीसी जितेंद्र सांजटा ने सभी विभागों के अधिकारियों को आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 19 से 25 दिसंबर तक ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऑनलाइन माध्यमों से जनसमस्याओं के समाधान पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।
जितेंद्र सांजटा ने कहा कि कई सरकारी कार्यों एवं औपचारिकताओं को पूर्ण करने और जनसमस्याओं के निवारण के लिए ऑनलाइन सिस्टम एक बहुत ही प्रभावी, पारदर्शी और त्वरित माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से जहां सरकारी कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सकता है, वहीं इससे सरकारी तंत्र में पारदर्शिता एवं जवाबदेही भी सुनिश्चित होती है। सरकारी योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन, इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और सुशासन के लक्ष्यों को हासिल करने में ऑनलाइन सिस्टम बहुत ही मददगार साबित हो रहा है।
एडीसी ने कहा कि ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के दौरान सभी कार्यालय अध्यक्ष विशेष इनिशिएटिव लें और जनसमस्याओं के त्वरित निवारण तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन माध्यमों का भरपूर उपयोग करें। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के अंतर्गत 23 दिसंबर को एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सुशासन से संंबंधित प्रक्रियाओं, कार्यों एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
Average Rating