शिकायतों के समाधान के लिए सुशासन सप्ताह में भाग लेने का अनुरोध
सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं शिकायत निवारण सी. पॉलरासू ने आज यहां बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के दृष्टिगत प्रदेश में 19 से 25 दिसंबर, 2022 तक भारत सरकार एवं प्रदेश के प्रशासनिक सुधार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुशासन सप्ताह के तहत ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के उत्सव के लिए सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग के साथ सुशासन को बढ़ावा देना है। सभी उपायुक्त जनता की शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए तहसील मुख्यालय और पंचायत समितियों आदि में विशेष शिविर और कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त 23 दिसंबर, 2022 को जिले में एक प्रसार कार्यशाला आयोजित करेंगे, जिसमें जिला और तहसील स्तर पर सुशासन सम्बन्धी कार्यों का एकत्रीकरण कर ‘प्रशासन गांव की ओर’ पोर्टल (URL: www.pgportal.gov.in/GGW22) पर अपलोड किया जाएगा।
उन्हांेने आम जनता से अपनी शिकायतों के समाधान के लिए सुशासन सप्ताह में भाग लेने का अनुरोध किया है।
Average Rating