‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत 22, 23 और 24 को होंगे आयोजन
भोरंज 21 दिसंबर। ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत भोरंज उपमंडल में भी कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा में एक शिविर आयोजित किया जा रहा है।
एसडीएम स्वाति डोगरा ने बताया कि इस शिविर में ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा के अलावा ग्राम पंचायत भलवानी, बाहनवीं, लुद्दर महादेव, लझयाणी, मनवीं, धीरड़, पलपल, सधरियाण और ग्राम पंचायत भोरंज के निवासियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। इसी दिन ग्राम पंचायत बधानी में आयोजित किए जाने वाले शिविर में ग्राम पंचायत बधानी, बजड़ोह, कोट लांगसा, चंबोह और ग्राम पंचायत डाडू के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि 23 दिसंबर को धमरोल के अंबेदकर भवन में भी ग्राम पंचायत धमरोल, अमरोह, भुक्कड़, कक्कड़, गरसाहड़, हनोह, पपलाह, बडैहर, जाहू और मुंडखर की जनसमस्याएं सुनीं जाएंगी। इसी टिक्कर बुहला में भी शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्राम पंचायत अम्मण, कैहरवीं, ढनवान और कंजयाण के बाशिंदों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
24 दिसंबर को झरलोग के बाबा लखमीर मंदिर के परिसर में शिविर लगाया जाएगा, जिसमें ग्राम पंचायत भौंखर, कड़ोहता, भकेड़ा, झरलोग, पट्टा, खरवाड़, नंधन, करहा, महल और ग्राम पंचायत रोहीं के निवासियों की समस्याएं सुनीं जाएंगी।
एसडीएम ने संबंधित ग्राम पंचायतों के निवासियों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।
Average Rating