आज दिनांक 05-01 -2023 को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारीबैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मण्डी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीणविकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से गांव कांगू उप तहसील डहरजिला मण्डी में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर काआयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेशराज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरतासमन्वयक श्री राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि भारत मेंआबादी का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में रहता है और इसलिएग्रामीण वित्तीय गतिविधियों को विकसित करना महत्वपूर्ण है। यहीकारण है कि सरकार ने नाबार्ड की स्थापना की। जनसंख्या का60% कृषि उत्पादों पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी, किसानोंऔर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्थिति अभी भी पीछे है। अपनाजीवन यापन करने के लिए, ग्रामीण लोगों को किसी विशेष कार्यको करने के लिए या तो ऋण या सही दिशा की आवश्यकता होतीहै, लेकिन दोनों ही तरीकों में उनकी कमी होती है। नाबार्ड जिसकाकार्य ग्रामीण लोगों को ऋण सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट ने हर किसी की जिंदगी को आसानबना दिया है। पहले लोगों को बैंक जाकर फंड ट्रांसफर करने कीप्रक्रिया को पूरा करना पड़ता था। लेकिन अब डिजिटल पेमेंट केजरिए सब कुछ काफी आसान हो गया है। भारत में ज्यादातरबैंकों, निजी कंपनियों और सरकारी विभागों ने डिजिटल पेमेंट सेवाको अपनाया है। जिसके जरिए बड़ी आसानी से ऑनलाइन फंडट्रांसफर भी हो जाता है और सभी तरह के रिकॉर्ड रखने में आसानीभी होती है। उन्होंने कहा के भारत में डिजिटल पेमेंट करने के कईमाध्यम आज की तारीख में मौजूद हैं जिसमें मुख्यतः नेशनलइलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, इमीडिएटमोबाइल पेमेंट सर्विस, डिजिटल वॉलेट (फ़ोन पे , गूगल पे , पेटीएम) और यू पी आयी है। उन्होंने बैंक और नाबार्ड की विभिन्नयोजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंनेप्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों को नाबार्ड और बैंक कीडॉक्युमेंट्री भी दिखाई।
इस मौके पर निरीक्षक श्री कलेक्टर कम डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारीसभाएं मण्डी श्री कमलेश कुमार ने कहा कि नाबार्ड द्वारा केंद्रीयप्रायोजित योजना के द्वारा देश की सभी प्राथमिक कृषि सहकारीसमितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। जिसमे मंडीज़िले की 125 पात्र समितियों की सूची भेजी गयी है। उन्होंने कहाके सहकारी क्षेत्र लाखों युवाओं को रोज़गार दे रहा है। उन्होंनेसहकारी सभाओं से अपील की कि वो अपने कार्य में विविधीकरणलायें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचा सकें। उन्होंनेसहकारिता को मजबूत करने के लिए महिलाओं और नौजवानों कीभागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
शिविर में ग्राम पंचायत कांगू के प्रधान श्री रोशन लाल , सहकारी सभा के सचिव श्री हरी सिंह , ललित कुमार , संजय कुमार ,महिला मंडलों के सदस्यगण सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Average Rating