हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार, डीजल पर VAT ₹ 3 रुपये बढ़ा, पुरानी पेंशन योजना पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान।fuel Price पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। हाल ही में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट विस्तार के फैसले के साथ ही डीजल पर वैट बढ़ाने का ऐलान कर दिया।
अब डीजल से चलने वाले वाहनों के मालिकों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। ईंधन की कीमतों को बढ़ाने के अलावा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना पर भी बड़ा फैसला लिया है।
पुरानी पेंशन स्कीम पर बड़ा ऐलान
कैबिनेट विस्तार के बाद CM सुक्खू ने कहा, हिमाचल प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। राज्य में महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस सारे वादे पूरे कर रही है। मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश के हर क्षेत्र को महत्व दिया गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रियों के पोर्टफोलियो पर एक सवाल के जवाब में कहा, विभागों का आवंटन जल्द किया जाएगा।
लोगों को खरीदना होगा महंगा ईंधन
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट लगभग 3 रुपये बढ़ा दिया है। बता दें कि वैट वसूली के कारण आम लोगों को अधिक महंगा ईंधन खरीदना पड़ेगा।
डीजल कितना महंगा होगा
Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए Petrol-diesel के नए दाम| वनइंडिया हिंदी | *News
हिमाचल सरकार के टैक्स और उत्पाद शुल्क विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) लागू करने का फैसला 7 जनवरी की आधी रात से लागू हो जाएगा। प्रिंसिपल सेक्रेटरी भरत कालरा के आदेश के मुताबिक डीजल की नई कीमतों में 9.96 फीसद का इजाफा होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक डीजल की कीमतों में कम से कम 7.40 रुपये का उछाल आएगा।
अलग-अलग दरों पर डीजल
वैल्यू ऐडेड टैक्स यानी वैट अलग-अलग राज्यों के अलावा एक राज्य में भी अलग-अलग दर से वसूला जाता है। इस कारण पेट्रोल पंपों पर ईंधन की दर भी अलग-अलग होती है। रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में अलग-अलग कंपनियों के ईंधन स्टेशनों पर वृद्धि के बाद डीजल की दर अलग होगी।
पेट्रोल में मामूली राहत
डीजल महंगा होने के अलावा पेट्रोल की कीमतों में मामूली राहत मिली है। सरकार ने पेट्रोल पर वैट लगभग 0.55 पैसे कम किया है। डीजल की तरह ही पेट्रोल भी अलग-अलग ईंधन स्टेशनों पर अलग-अलग दरों पर मिलेगा।
:
http:Source : “OneIndia”
Average Rating