महंगाई के खिलाफ कांग्रेस तो हिमाचल में क्यों महंगा किया तेल, जयराम का जवाब वायरल ।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी अन्य मुद्दों के साथ महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिसके बाद पार्टी को सवालों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का भी इस सवाल से सामना हुआ तो वह असहज हो गए। भाजपा नेता अब वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।
जयराम रमेश से मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से तेल की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर सवा किया गया। पहले तो जयराम रमेश ने कहा कि इसमें सवाल क्या है, दूसरी बार फिर वही सवाल पूछने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए। वायरल वीडियो में पत्रकार सवाल करते हैं, ‘सर आप लोग महंगाई के खिलाफ हैं और डीजल 3 रुपए महंगा हो गया है हिमाचल में। क्या इससे महंगाई नहीं बढ़ेगी?’ पहली बार में रमेश सवाल को समझ नहीं पाए। दूसरी बार फिर सवाल किया गया तो जयराम रमेश ने कहा, ‘आप हमारे मुख्यमंत्री से पूछिए ना, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?’
भाजपा नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ों के उद्देश्यों में महंगाई के खिलाफ लड़ाई भी गिनाती है, जबकि उनकी अपनी राज्य सरकार कीमत बढ़ा रही है, कांग्रेस के इस पाखंड पर लानत है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही कांग्रेस की सरकार बनी है। पिछले सप्ताह सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। इसके बाद डीजल की कीम 83 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 86 रुपए प्रति लीटर हो गई।
Source : “Live हिन्दुस्तान”
Average Rating