Hamirpur News: चुनाव प्रचार में सीएम सुक्खू से करीब तीन गुना ज्यादा पैसा विजय ने खर्चा, आयोग को दी जानकारी

Read Time:5 Minute, 31 Second

Hamirpur News: चुनाव प्रचार में सीएम सुक्खू से करीब तीन गुना ज्यादा पैसा विजय ने खर्चा, आयोग को दी जानकारी। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हलके में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री जिले में सबसे ज्यादा खर्च किया है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार पर कुल 33.26 लाख रुपये की राशि खर्च की है।

दूसरे नंबर पर भोरंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल धीमान रहे। उन्होंने चुनाव प्रचार पर 26.52 लाख रुपये खर्च किए। इसी तरह तीसरे नंबर पर भी हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर रहे हैं। नरेंद्र ठाकुर ने 26.37 लाख रुपये खर्च किए हैं। हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष ने सबसे कम खर्च किया। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार पर महज 4,650 रुपये खर्च किए। जिलाभर में वह एकमात्र ऐसे प्रत्याशी रहे हैं, जिन्होंने महज साढ़े चार हजार रुपये में विधानसभा का चुनाव लड़ा। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे।

भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर से 9, बड़सर से 7 और नादौन से 6 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। जिले में सर्वाधिक 9 प्रत्याशी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में थे। सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का ब्योरा जिला निर्वाचन विभाग के पास पेश कर दिया है। भाजपा के पांचों प्रत्याशियों ने कुल 1.30 करोड़ रुपये चुनाव प्रचार पर खर्च किए। जबकि, कांग्रेस ने 1.22 करोड़ रुपये खर्च किए। जिले में चुनाव प्रचार पर सर्वाधिक रकम खर्च करने के बावजूद भाजपा का पांचों सीटों पर सूपड़ा साफ हो गया। हालांकि, निर्वाचन विभाग को दिए चुनावी खर्च की रिपोर्ट के अलावा अंदरखाते बहुत खर्च हुआ है। चुनाव से पहले भी दरियां, कुर्सियां, टेंट, गैस चूल्हे, ढोलकी-चिमटे, क्रिकेट का सामान और उपहार बहुत कुछ वितरित हुआ, जोकि चुनावी खर्च में शामिल नहीं हो पाया। संवाद

विधानसभा क्षेत्र भोरंज
कुल पांच प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का ब्योरा
भाजपा डॉ. अनिल धीमान 26.52 लाख रुपये
कांग्रेस सुरेश कुमार 17.50 लाख रुपये
बसपा जरनैल सिंह 57 हजार रुपये
आप रजनी कौशल 6.23 लाख रुपये
निर्दलीय पवन कुमार 3.04 लाख रुपये
विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर
कांग्रेस राजेंद्र राणा 26.05 लाख
भाजपा कैप्टन रणजीत 22.04 लाख रुपये
बसपा ज्ञान चंद 51,750 रुपये
आप अनिल राणा 3.78 लाख रुपये
निर्दलीय राजेश कुमार 99,100 रुपये
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर
भाजपा नरेंद्र ठाकुर 26.37 लाख रुपये
कांग्रेस डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा 22.40 लाख रुपये
माकपा डॉ. कश्मीर सिंह 3.71 लाख रुपये
बसपा प्रवीण कौशल 53,534 रुपये
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी अभिनय भारद्वाज 1.25 लाख
आप सुशील कुमार सरोच 4.15 लाख रुपये
निर्दलीय आशीष कुमार 4650 रुपये
निर्दलीय आशीष शर्मा 18.99 लाख रुपये
निर्दलीय नरेश कुमार दर्जी 7.25 लाख रुपये
विधानसभा क्षेत्र बड़सर
कांग्रेस इंद्रदत्त लखनपाल 23.68 लाख रुपये
भाजपा माया शर्मा 21.50 लाख रुपये
बसपा रतन चंद कटोच 92064 रुपये
आप गुलशन सोनी 8.14 लाख रुपये
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी नरेश कुमार 14,838 रुपये
हिमाचल जनक्रांति पार्टी परमजीत 39852 रुपये
निर्दलीय संजीव कुमार 11.83 लाख रुपये
विधानसभा क्षेत्र नादौन
कांग्रेस सुखविंद्र सिंह सुक्खू 11.25 लाख रुपये
भाजपा विजय अग्निहोत्री 33.26 लाख रुपये
बसपा देशराज 1.33 लाख रुपये
आप शैंकी ठुकराल 8.28 लाख रुपये
निर्दलीय सुरेंद्र कुमार गौतम 82050 रुपये
निर्दलीय रणजीत सिंह 31800 रुपये

।Source : “अमर उजाला”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post HP Politics: CM सुक्खू का जयराम ठाकुर पर तंज, कहा- ‘आखिर के छह महीने में उनमें ऐसी दैवीय शक्तियां आ गईं…’
Next post गैर इरादतन हत्या के मामले में 05 साल कैद
error: Content is protected !!