रोगी को भारी हिमपात में पुलिस द्वारा सुरक्षित हॉस्पिटल में पहुँचाया गया
आज दिनांक 13.01.2023 को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र उदयपुर, जिला लाहौल एंव स्पीति हि0प्र0 से स्थानीय पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि किशोरी गाँव की एक महिला, जो समयपूर्व प्रसव पीड़ा से ग्रस्त है तथा जिसे तत्काल आवश्यक उपचार हेतू जिला से बाहर उच्च स्वास्थय संस्थान ले जाना आवश्यक है, जिस पर जिला पुलिस प्रशासन ने खराब मौसम व विकट परिस्थितियों के वाबजूद जिला प्रशासन, सीमा सड़क संगठन, प्रभारी अटल टनल उतरी व दक्षिणी छोर व जिला पुलिस कुल्लु के सहयोग से तत्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त महिला को बर्फबारी के दौरान उपमण्डल उदयपुर से मनाली तक पीड़िता को सुरक्षित पहुंचाने हेतु जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया , जो उपरोक्त जवानो के अथक प्रयासों से रोगी वाहन को सुगमता से समय रहते मनाली जिला कुल्लु पहुंचाया गया । जैसा की सर्व विधित है कि पिछले दो-तीन से जिला लाहौल एंव स्पिती व मनाली में लगातार बर्फबारी के कारण यातायात लगातार बाधित हो रहा है जो उपरोक्त रोगी वाहन को शीघ्र अति शीघ्र मनाली पहुँचाने में पुलिस जवानों ने महत्पुर्ण भुमिका निभाई तथा सीमा सड़क संगठन ने कुछ ही घण्टों में सड़क से बर्फ हटाकर रोगी वाहन को गुजरने योग्य रास्ता बना लिया था । इस के अलावा एक ग्यारह वर्ष का बालक जो पिछले कल क्षेत्रीय अस्पताल केंलाग में उपचाराधीन था, जिसे मिर्गी के दौरे पड़ रहे थे उसे भी उपरोक्त रोगी वाहन के माध्यम से उच्च स्वास्थय संस्थान उपचार हेतु मनाली पहुँचाया गया । उपरोक्त कार्य को सीमित अवधि में पूरा करने हेतु जिला पुलिस लाहौल एंव स्पिती, सीमा सड़क संगठन, प्रभारी अटल टनल उतरी छोर ने कड़ाके की सर्दी व विकट परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है ।
जारीकर्ता
मानव वर्मा (भा०पु०से०)
पुलिस अधीक्षक
जिला लाहौल स्पिति।
Average Rating