75 हजार करोड़ के कर्ज को आगे बढ़ाएगी सुक्खू सरकार, लेगी 1500 करोड़ का लोन!
75 हजार करोड़ के कर्ज को आगे बढ़ाएगी सुक्खू सरकार, लेगी 1500 करोड़ का लोन!हिमाचल में कर्ज को लेकर अकसर सियासत गर्माई रहती है। सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी (BJP) कर्ज लेने का सिलसिला लगातार जारी है।
हिमाचल में करीब डेढ़ माह पहले बनी कांग्रेस सरकार (Congress Govt) भी कर्ज के सहारे ही चलने वाली है। सूत्रों से पता चला है कि हिमाचल सरकार (Himachal Govt) इसी माह 1500 करोड़ रुपए का लोन (Loan) लेने जा रही है। इसकी अधिसूचना भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। हिमाचल सरकार इस वित्त वर्ष में अब तक 8000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। हाल ही में बढ़ाई गई लोन लिमिट के बाद इस वित्त वर्ष यानी मार्च तक कर्ज का आंकड़ा एक साल में ही 10 हजार करोड़ के मार्क को पार कर जाएगा।
बता दें कि एक वित्त वर्ष में राज्य द्वारा लिए गए कर्ज का आंकड़ा 10 हजार करोड़ से अधिक होगा। इस समय हिमाचल (Himachal) पर कर्ज का बोझ करीब 75 हजार करोड़ हो गया है। इस साल की लिमिट में से 3 हजार करोड़ रुपए का लोन और लिया जा सकेगा। इस तरह मार्च में बजट आने से पहले हिमाचल पर कुल 78 हजार करोड़ रुपए का कर्ज होगा। बता दें कि विपक्ष में बैठ कर हर पार्टी लोन लेने का विरोध करती है, लेकिन जब वहीं पार्टी सत्ता में आती है तो लोन लेने का सिलसिला शुरू कर देती है।
l Source : “Himachal Abhi Abhi”
Average Rating