धर्मशाला, 19 जनवरी। विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास का आदर्श बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए क्षेत्र में विकास कार्यक्रमों को नई गति देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शाहपुर क्षेत्र में योजनाओं को लागू करने में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने विकास से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर गुरुवार को शाहपुर में अधिकारियों की बैठक ली।
केवल पठानिया ने शाहपुर में पूर्व सैनिकों के लिए विश्राम गृह तथा कैंटीन बनाने के लिए चिन्हित भूमि के स्थानांतरण की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर काम आरंभ करने को कहा। उन्होंने शाहपुर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए यहां उद्योग स्थापित करने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे शाहपुर बाजार जोकि पठानकोट-मण्डी फोरलेन के एरिया में आया है, उसे फैक्टर-2 के अन्तर्गत क्लेम दिलाने के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्किंग प्लान द्रमण को दूसरी जगह शिफ्ट कराने की कोशिश होगी ताकि ऐतिहासिक नगर शाहपुर तथा द्रमण बाजार को उजड़ने से बचाया जा सके। विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष यह बात रखी है, और सीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को इसे लेकर उपयुक्त कदम उठाने को कहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से राजकीय डिग्री कॉलेज लंज की बिजली पानी से जुड़ी समस्याओं का स्थाई समाधान कर दिया गया है।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र की प्रगति के लिए विजन डाक्यूमेंट की अपनी प्राथमिकताओं पर काम करते हुए इसे तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के विकास से जुड़े 25 मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर कार्य को लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं।
Read Time:3 Minute, 2 Second
Average Rating