चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पंजाब के पर्यटकों का हुड़दंग, सरेआम लहराई तलवारें

Read Time:3 Minute, 50 Second

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पंजाब के पर्यटकों का हुड़दंग, सरेआम लहराई तलवारें । हिमाचल घूमने आ रहे पर्यटकों की गुंडागर्दी और मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सामने आया है. जहां पंजाब के कुछ पर्यटकों ने जमकर हुड़दंग मचाया और सरेआम तलवारें भी लहराई.

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पंजाब के पर्यटकों का हुड़दंग.

मंडी: हिमाचल को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि देवी देवताओं की इस शांत भूमि की सुंदरता को निहारने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटक प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देवभूमि पहुंचकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता को निहारते हैं. इससे जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, तो वहीं कुछ लोग घूमने के नाम पर यहां सरेआम गुंडागर्दी कर शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश भी करते हैं. हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों के पर्यटकों की गुंडागर्दी और मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सामने आया है. मंडी जिले के सुंदरनगर में हराबाग में पंजाब के कुछ पर्यटक ने वीरवार देर रात जमकर हुड़दंग मचाया. दरअसल, दो गुटों के बीच एक दूसरे के वाहन से आगे जाने की होड़ लड़ाई में तब्दील हो गई. जिसके बाद पर्यटकों ने अपनी गाड़ी ओवरटेक कर बीच सड़क पर रोक कर जाम लगा दिया. लोगों ने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो पर्यटकों ने गाड़ी से तलवारें निकाली और उन्हें लहराते हुए लोगों से झगड़ने लगे. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई.

पर्यटकों द्वारा सरेआम इस तरह से तलवारें लहराने से और जोर-जोर से चिल्लाने से स्थानीय निवासी भी सहम उठे. इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना को अपने कैमरों में भी कैद किया. थोड़ी देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पर्यटक गाड़ियां अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. इस तरह के पहले भी प्रदेश में दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं, जब पर्यटकों ने इस शांत प्रदेश में अशांति फैलाने का कार्य किया हो. उसी दौरान यदि सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई होती तो शायद इस तरह की हरकतें कुछ पर्यटकों द्वारा न की जाती.

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि ऐसी एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्र्रैफिक खुलवाया. उन्होंने बताया की दोनों पक्षों में कुछ विवाद हो गया था. पुलिस ने पर्यटकों के वाहन की तलाशी भी ली, लेकिन उनके पास कुछ नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि पर्टयक अगर हिमाचल आ रहे हैं तो यहां पर नियमों का पालन जरूर करें. यहां पर गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चंडीगढ़ से हर जिला के लिए मिलेगी हेलिटैक्सी, पहले चरण में छह जिलों में हेलिपोर्ट, चार में लैंड भी ट्रांसफर
Next post Wrestlers Protest: पहलवानों का धरना खत्म, बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोपों की होगी जांच; समिति की घोषणा आज
error: Content is protected !!