बैजनाथ के सन्तुलित और समग्र विकास को वचनबद्ध : किशोरी लाल

Read Time:2 Minute, 48 Second

बैजनाथ, 22जनवरी :-   मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज   किशोरी लाल का  बैजनाथ  हलके की ग्राम पंचायत  महालपट्ट तथा टांची में पधारने पर ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं  से  भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर  महालपट्ट में 10 लाख की लागत से बने राजीव गांधी सेवा भवन  लोगों को समर्पित किया।

     उन्होंने कहा  कि बैजनाथ हलके  का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्र के सन्तुलित विकास के सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बैजनाथ से  महालपट्ट  के  लिए बस सुविधा आरंभ करने का आश्वासन दिया और बंद बस  रूटों को बहाल करने की  भी बात कही। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल सुधार के लिये जल शक्ति विभाग को शीघ्र पुरानी पाइप लाइन को बदलने के निर्देश दिये ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके। 

इसके पश्चात मुख्य संसदीय सचिव ने लखदाता मेला टांची के समापन समारोह में भी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं और इनके आयोजनों से अगली पीढ़ी को भी संस्कृति और परमपराओं का ज्ञान होता है। उन्होंने ने कहा कि मेले और उत्सव से आपसी भाईचारा और मेलजोल बढ़ता है।

मेले में कुश्ती का आयोजन किया गया। इसमे बड़ी माली के विजेता को 11000 रुपये तथा गुर्ज और उपविजेता को 9000 रुपये दिए गए। छोटी माली के विजेता को 9000 और उपविजेता को 7000 रूपये दिए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत महालपट्ट की प्रधान आशा देवी, उपप्रधान बनवीर कुमार, बूथ कमेटी महालपट्ट अध्यक्ष टेक चंद ठाकुर, रविंद्र बिट्टू, अजय अवस्थी , रवि स्याल , प्रधान टांची बबली देवी,उपप्रधान कुलदीप, मेला कमेटी प्रधान प्रकाम सिंह,मेला कमेटी उप गजे राणा, सचिव रविंद्र राणासहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लपियाणा क्षेत्र में 36 करोड़ से बनेगी पानी की नई स्कीम – केवल सिंह पठानिया
Next post हरित ऊर्जा का दोहन कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल
error: Content is protected !!