राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहानी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बारहवीं तथा दसवीं की छात्राओं के लिए कैरियर परामर्श
बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहानी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बारहवीं तथा दसवीं की छात्राओं के लिए कैरियर परामर्श तथा तनाव प्रबंधन पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने उपस्थित छात्राओं को 10वीं तथा 12वीं के बाद विषयों के चयन तथा 12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया द्वारा तनाव प्रबंधन पर जागरूक किया उन्होंने बच्चों को परीक्षाओं के डर तथा सहपाठियों के दबाव को दूर करने के बारे में विभिन्न टिप्स दिए गए छात्राएं सकारात्मक सोच तथा महापुरुषों की जीवनी तथा आत्मकथा पढ़कर प्रेरणा ले सकती हैं तथा जीवन में 4D के सिद्धांत जिसमें डिजायर यानी इरादा डायरेक्शन यानी रास्ता डिवोशन यानी समर्पण तथा डिसिप्लिन यानी अनुशासन को अपनाकर जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री बलवंत सिंह द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा कैरियर काउंसलिंग और तनाव प्रबंधन पर जानकारी
देने के लिए धन्यवाद किया गया तथा बच्चों से बताए गए अनुसार लाभ उठाने का आह्वान किया गया
Average Rating