व्यस्त कार्यक्रमों के बाद देर शाम घनाल गांव पहुंचकर सुनील शर्मा बिट्टू ने सुनी जन समस्याएं
हमीरपुर 02 फरवरी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार के सभी नुमाइंदे व्यवस्था में जुट गए हैं। इसी कड़ी में अब सरकार के सिपहसालार स्वयं गांव-गांव पहुंचकर जनता का दुख-तकलीफें जान रहे हैं और मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। वीरवार को अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू हमीरपुर शहर के साथ लगते गांव घनाल में पहुंचे और गांव के लोगों से रूबरू हुए। गांव में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के इस तरह से अचानक आने से गांववासियों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनी और हर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अब व्यवस्था परिवर्तन की राह पर प्रदेश चला है, जहां लोगों को ही सरकार के नुमाइंदों के पास जाकर ही समस्याएं नहीं गिनानी है, बल्कि अब सरकार के नुमाइंदे भी उनके घर-द्वार पहुंचकर समस्याएं सुनेंगे और उनका निवारण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से चलती है तथा सरकार की रीढ़ जनता ही है और हमेशा रहेगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत घनाल के उपप्रधान अजय कुमार, कांग्रेस प्रवक्ता नरेश ठाकुर, चंदन राणा, टोनी ठाकुर, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा, कांग्रेस नेता रजनीश गांधी, अखिलेश चैधरी, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी मीरा देवी, सुशील दारा, भूतपूर्व आरटीओ राजेंद्र पाॅल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Average Rating