Manali हडिम्बा मंदिर सड़क निर्माण मामला : 8 लाख रुपए से होगा कायाकल्प, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य ने बदहाली पर जताई नाराजगी
Manali हडिम्बा मंदिर सड़क निर्माण मामला : 8 लाख रुपए से होगा कायाकल्प, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बदहाली पर जताई नाराजगी।हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली के धार्मिक पर्यटन स्थल डूंगरी तक सड़क को लेकर लोक निर्माण, युवा सेवा एवं खेल मंत्री की नाराजगी ने लोक निर्माण विभाग को हरकत में ला दिया है.
मनाली के प्रमुख आकर्षणों में डूंगरी की माता हडिम्बा का अपना एक अलग स्थान है। कुल्लू घाटी की आराध्य देवी और कुल्लू के राजघराने की माता को हडिम्बा दादी कहा जाता है और जब तक हडिम्बा माता कुल्लू दशहरा उत्सव में नहीं पहुंचती, तब तक दशहरा शुरू भी नहीं होता है।
8 लाख रुपए से सड़क का कायाकल्प किया जाएगा
माता हडिंबा की इस सड़क का कायाकल्प आठ लाख रुपए खर्च कर किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने 200 मीटर सड़क पर पेवर बिछाने के लिए एस्टीमेट व प्लान तैयार कर लिया है।
जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी
लोक निर्माण विभाग मनाली के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के लिए आठ लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा।
कुल्लू घाटी की आराध्य देवी माता हिडिम्बा के मंदिर में स्थानीय लोग शीश झुकाते हैं, लेकिन हिंदू धर्म को मानने वाले पर्यटक भी मनाली नहीं आते और इस मंदिर में बिना पूजा अर्चना किए रुकते हैं।
By समाचार नामा
Average Rating