टीम सहभागिता ने की अपनी राज्य स्तरीय बैठक

Read Time:3 Minute, 12 Second

बीते रविवार को टीम सहभागिता की राज्य स्तरीय बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में हुई, जिसमें गिमनर सिंह जोकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व पर्वतारोहण प्रशिक्ष हैं, भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मीटिंग की शुरुआत में सभी सदस्यों द्वारा अपना परिचय दिया गया। 

उसके बाद सहभागिता राज्य उपाध्यक्ष राज सिंघानिया द्वारा सभी नए सदस्यों के समक्ष सहभागिता का परिचय रिपोर्ट के रूप में दिया गया। उसके बाद सचिव अंकिता ठाकुर द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों की रिपोर्ट सबके सामने रखी गई। उसके बाद सदस्यता समन्वयक भूपेंद्र कुमार द्वारा सदस्यता की रिपोर्ट और कोषाध्यक्ष तेज सिंह द्वारा पिछले वर्ष की वित्त रिपोर्ट सबके समक्ष रखी। उसके बाद सभी खंड समन्वयकों द्वारा अपनी रिपोर्ट दी गई। 

इसी बीच में गिमनर सिंह मीटिंग में पहुंचे और उनका स्वागत सहभागिता के प्रदेश अध्यक्ष बीजू द्वारा कुल्लवी टोपी और खतक पहनाकर किया गया। उसके बाद गिमनर सिंह द्वारा मीटिंग में उपस्थित सदस्यों को पर्वतारोहण और रोमांचक खेलों से जुड़े कोर्सों के बारे में बताया गया और युवाओं को नशे को छोड़ खेल व रोमांचक गतिविधियों की और अग्रसर होना चाहिए ताकि वे बुरी लतों को छोड़ कर अपना भविष्य संवारे। उन्होंने कहा कि इस पर्वतारोहण के क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत बड़ा दायरा है जिसमें वे आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

 उसके बाद अध्यक्ष द्वारा मीटिंग की कार्यसूची सबके सामने रखी गई और सभी सदस्यों के साथ बैठकर आने वाले वित्त वर्ष के कार्यों पर चर्चा की गई। अतिरिक्त राज्य समन्वयक पूर्ण चंद द्वारा मीटिंग में आने के लिए सबका धन्यवाद किया गया। 

इस मीटिंग में डेविल म्यूजिक रिकॉर्ड्स के 

संगीत निर्देशक देव नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस दौरान में अमन भारती, नेहा शर्मा, सोनू कुमार, श्रवण, भरत, संदीप, गुड्डू, जय सिंह, राकेश, शेरोन, योजना, रितंजय हांडा, चंद्रेश, भगवंत, मनोज कुमार, मनोहर, गीतांजलि, मंजू, शोभा, संजना, जमुना, राजेंद्र प्रसाद, घनश्याम, राधा, भुवनेश्वरी, लक्ष्मी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Himachal News: सिविल, सीएचसी और पीएचसी में निशुल्क होंगे 133 टेस्ट, अधिसूचना जारी
Next post द्रमण -सिहुंता-लाहडू -जोत -चंबा सड़क मार्ग को जल्द मिलेगा राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा –कुलदीप सिंह पठानिया
error: Content is protected !!