उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता, विकासकार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए

Read Time:6 Minute, 36 Second

कुल्लू, 6 फ़रवरी
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों तथा उनसे संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये  विकास कार्यों में तेजी लाने तथा निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी हासिल की।
उपायुक्त ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत चल रहे विकास कार्य प्रगति की स्थिति स्पष्ट करने को कहा, और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका उपयोग प्रमाण पत्र शीघ्र भेजने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा की जो कार्य अभी आरंभ नहीं किए गए हैं उनकी धनराशि की वापसी की प्रक्रिया को शीघ्र अमलीजामा पहनाएं।
एकीकृत बाल विकास परियोजना विभाग के कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न आंगनबाड़ियों में शौचालयों के निर्माण एवं मरमत के कार्य को शीघ्र से पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि हालांकि इस कार्य में सभी उप मंडलों में सराहनीय कार्य हुआ है परन्तू जहां पर कार्य धीमी गति से चल रहे हैमैं में तेजी लाये ताकि इन्हें  मार्च माह तक किया जा सके।।
हिम ऊर्जा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों ने सोलर लाइट इकाइयों को लगाने के लिए विभाग के पास धन जमा कर दिया है, वहां शीघ्र सोलर इकाइयां लगाना  सुनिश्चित करें,ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने  भविष्य में सोलर लाइटें लगाने के लिए संबंधित खंड विकास कार्यालय के माध्यम से पत्राचार करने को कहा ताकि पंचायतों द्वारा इस संबंध में जो धनराशि जमा की जानी है, उसका व्योरा सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा  एफआरसी का गठन किन-किन पंचायतों में किस-किस वार्ड में हुआ है इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें यदि किसी वार्ड सभा व ग्राम सभा में कोई क्लेम एफआरसी से संबंधित प्रस्तुत नहीं होता है तो इसके अनुमोदन की कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट एसएलडीसी को भेजना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में निर्मित विभिन्न अटल ज्ञान केंद्रों का सभी अधिकारी दौरा करके इनकी कार्यप्रणाली का जायज़ा लें तथा यह केंद्र सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं यह सुनिश्चित बनाये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में यदि आवश्यकता हो तो पुस्तकों इत्यादि की खरीद के लिए जिला स्तरीय खनिज फाउडेशन निधि से भी धन दिया जा सकता है।
स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इससे संबंधित पुराने कार्यों को मिशन मोड पर पूरा करने का प्रयत्न करें तथा वर्ष 2022- 23 के जो कुल 75 कार्य इसके अंतर्गत किए जाने हैं उनका कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए।
उन्होंने कहा कि जियो टैगिंग का कार्य लगभग प्रत्येक विकासखंड में अच्छी तरह से हो रहा है और जहां इस कार्य में देरी हो रही है वहां शीघ्रता से कार्य पूर्ण करें।
उपायुक्त ने कहा कि ज़िला में विभिन्न स्थानों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करें तथा पंचायत की एनओसी तथा एफआरसी जैसी औपचारिकताओं को  निर्धारित समय मे पूरा करने के लिए प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अंतर्गत जिले में हर पंचायत में 100 सोकिंग पिट्स तथा 20 ट्विन पिट्स बनाए जाने हैं इसके लिए भी सभी अधिकारी अपने खण्ड स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यों को 31 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक मे बताया गया कि पंचवटी योजना में 10 में से 2 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जिस पर 40.39 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूल को निर्माण करने के अंतर्गत जिले में कुल 10 मॉडल स्कूल बनाने पर का लक्ष्य है। उपायुक्त ने बताया कि 1 बीघा योजना के अंतर्गत 1489 कार्यों में से 1201
कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं एवं शेष कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में विभिन्न विकासखंड के अंतर्गत बनाए जाने वाले कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण भी तेजी से पूरा किया जाए। बैठक में कार्यकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीप्ति मंढोत्रा, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए,जयवंती सहित समस्त खंड विकास अधिकारी  व अन्य उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रदेश सरकार हिमाचल को फल राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य करेगी— जगत सिंह नेगी
Next post महिला किसानों के लिए चगांव में आयोजित किया महिला सशक्तिकरण नेतृत्व शिविर
error: Content is protected !!