समाज के सभी वर्गों का कल्याण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता —कुलदीप सिंह पठानिया

Read Time:6 Minute, 57 Second
चंबा, 6 फरवरी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को विकास एवं उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हों। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।विधानसभा अध्यक्ष  कुलदीप सिंह पठानिया  आज मंगलवार को चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के डैन्ठा में खंड स्तरीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव समारोह में बतौर  मुख्यातिथि  शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत परम्परा मे गुरू रविदास का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास के शब्द जीवन को कैसे जिएं का बोध ही नहीं करवाते बल्कि हमें आपसी सद्भाव, मेल-जोल तथा प्यार-भावना का भी मार्ग प्रशस्त करवाते हैं।
कहा..संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरू
पठानिया ने कहा कि गुरू रविदास की गणना केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के महान संतो में की जाती है। उन्होंने कहा कि संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरू थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों व छुआछूत को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है तथा उनका प्रेम सच्चाई और धार्मिक सौहार्द का पावन संदेश हर दौर में प्रासंगिक है। गुरू रविदास का कार्य न्यायसंगत समतावादी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। विधानसभा अध्यक्ष ने  कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों तथा रविदास सभा  को 21000 की  धनराशि देने की घोषणा भी की । इस दौरान आयोजकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को  सरोपा, पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया ।
कियोड -मालवां सड़क का किया भूमिपूजन
इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने 403 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कियोड- मालवां सड़क का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर कियोड  और  मालवां गाँव  के लगभग 500 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लोगों को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्यों में सड़कें ग्रामीण आर्थिकी व विकास की भाग्य रेखाएं मानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सड़क निर्माण, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तार को विशेष प्राथमिकता दे रही है।
इस अवसर पर  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों नेमुख्य अतिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और नाबार्ड से स्वीकृत 13 पंचायतों के लिए उठाऊ पेयजल योजना सिहुंता पर 18 करोड 34 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं जिससे लगभग 17 हजार लोग लाभान्वित होंगें।
नाबार्ड के तहत समोट और विकासखंड भटियात के विभिन्न गांवों के लिए ग्रेविटी पेयजल योजना पर 13 करोड़ 44 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना का टेक्निकल स्वीकृति का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के अंतर्गत 9 पंचायतें लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत समोट में पेयजल योजना समोट ,जसौर व डुखर के सुधार कार्य में 86 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है ।नाबार्ड के तहत स्वीकृत बहाव सिंचाई योजना अप्पर समोट के शेष बचे रिमोल्डिंग कार्य में 1.17 करोड़ पर की धनराशि व्यय होगी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी जन समस्याएं
इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने डैन्ठा,
कियोड और मालवां के लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर  प्रकाश चंद भाटिया,  ज्ञानचंद बडालिया ,  अमरनाथ भमलौतरा,  प्रधान मदन सिंह ,  डीएफओ  कमल भारती, अधिशासी  अभियंता  जल शक्ति विभाग  राकेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता  लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव महाजन, बीडीओ सुभाष अत्री , वन परीक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सदर, कोटली व पधर उपमंडलों के 70 कलाकारों ने लिया आडिशन में भाग
Next post प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण व समस्या समाधान के लिए कृतसंकल्प: डॉ. शांडिल
error: Content is protected !!