महिला आईपीएल: बोली के लिए हिमाचल की पांच क्रिकेटर शॉर्टलिस्ट
महिला आईपीएल: बोली के लिए हिमाचल की पांच क्रिकेटर शॉर्टलिस्ट । मुबई में 13 फरवरी को पहले महिला आईपीएल के लिए होने वाली बोली में हिमाचल प्रदेश की पांच महिला खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। प्रदेश से 22 खिलाड़ियों ने महिला आईपीएल के लिए पंजीकरण करवाया था।
इसमें पांच खिलाड़ियों हरलीन दयोल, सुषमा वर्मा, वसुवी फिस्टा, चित्रा जंवाल और सुष्मिता कुमारी को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कुल 1,525 खिलाड़ियों ने महिला आईपीएल की ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। हिमाचल की पांच खिलाड़ियों का जगह मिली है।
इसके अलावा हिमाचल के शिमला की रहने वाली तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने रेलवे से पंजीकरण किया था। एचपीसीए से हरलीन दयोल ने 40 लाख रुपये के बेस प्राइज से पंजीकरण किया है। वह वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा सुषमा वर्मा ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइज में पंजीकरण किया है। वह भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों में वसुवी फिस्टा, चित्रा जंबाल और सुष्मिता कुमारी ने दस लाख के बेस प्राइज से पंजीकरण करवाया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि पहले महिला आईपीएल में खिलाड़ियों की ऑक्शन में प्रदेश पांच खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमे दो खिलाड़ी कैप्ड और तीन खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।
By अमर उजाला
Average Rating