आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग के अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

Read Time:3 Minute, 56 Second

चंबा, 17फरवरी : आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न मानक बिंदुओं के अंतर्गत नीति आयोग से सुमित गर्ग उपसचिव फार्मास्यूटिकल्स और राजेंद्र कुमार सोनी निदेशक केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किए जा रहे प्रमुख कार्यों के तहत प्रगति की जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के पारदर्शी मापदंडों के आधार पर नागरिकों की गरीबी, अपेक्षाकृत कमजोर पोषण, शिक्षा की स्थिति तथा अपर्याप्त आधारभूत संरचना की दृष्टि से भविष्य में आने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों को शामिल करके तैयार किए गए मिश्रित मानक बिंदुओं के आधार पर जिला में कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है । 

 जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, अधोसंरचना विकास, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास आदि में निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य प्रगति पर है । जिले को 6 बार अलग-अलग मानकों में उच्च रैंकिंग हासिल हुई है । इसके साथ नीति आयोग द्वारा जिला में उत्कृष्ट कार्यो के दृष्टिगत 11 करोड़ बतौर प्रोत्साहन स्वरूप प्राप्त हुए हैं । 

उन्होंने बताया कि वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास से संबंधित कार्यों में विशेष प्राथमिकता रखी जा रही है। नगदी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं और सेब के उच्च घनत्व पौधारोपण पर विशेष अधिमान दिया जा रहा है। 

बैठक में चर्चा के दौरान नीति आयोग के अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के प्रति विशेष आकर्षण युक्त बनाने का सुझाव दिया । 

नीति आयोग के अधिकारियों ने जिला में संस्थागत प्रसव और महिलाओं व बच्चों में कुपोषण के खात्मे को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की । उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए विद्यालयों का निरीक्षण करने को भी कहा । उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित इन्डीकेटर्स पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए । 

बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अर्जित प्रगति का बिंदुवार ब्यौरा भी रखा । 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल , एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजय ठाकुर, ज़िला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 14 करोड़. 64 लाख रू0 की लागत से निर्मित किए जा रहे नये कैंसर अस्पताल का कार्य 31 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा
Next post अग्निवीर भर्ती परीक्षा के अभ्यास के लिए ऑनलाइन लिंक
error: Content is protected !!