लहुसन को पीलेपन से बचाव के लिये करे प्रोपिकोनाजोल का छिड़काव।
Read Time:1 Minute, 22 Second
लहुसन को पीलेपन से बचाव के लिये करे प्रोपिकोनाजोल का छिड़काव।
उपनिदेशक कृषि ने आज यहां बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में लहसुन की फसल में पीलापन देखने को मिल रहा है ।
उन्होंने सभी किसानों को सलाह दी कि लहसुन को पीलेपन से बचाने के लिए प्रोपिकोनाजोल का छिड़काव करें।उन्होंने कहा कि एक लीटर पानी में एक से 1.5 मिली लीटर प्रोपिकोनाजोल का घोल बना कर छिड़काव करें।
उन्होंने कहा कि लहसुन की फसल को कीटो से बचाने के लिए मेलाथियान का छिड़काव करें।उन्होंने ने किसानों से एक ही फसल को बार बार एक ही खेत मे बुआई न करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि एक फसल के बाद उस खेत मे दलहनी फसलों की बुआई करे ताकि मिट्टी की उर्वरता बनाई रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि वह कृषि विभाग के अधिकारी इन दिनों किसानों के खेतों के निरीक्षण कर उन्हें लहसुन की फसल को बीमारियों से बचाव बारे जागरूक कर रहे है।
Related
0
0
Average Rating