सेंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलेगी मरीजों को इंडोर सुविधाये
Read Time:1 Minute, 55 Second
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ नागराज पवार ने आज बताया कुल्लू जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूल में तैनात खंड चिकित्सा अधिकारियों को इन अस्पतालो में आपातकालीन सेवाएं व यदि आवश्यक हो तो रोगियों को दाखिल करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकुल का निरीक्षण कर स्थिति को जांचा है। इसके उपरांत ये आदेश जारी किए गए हैं। ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि हालांकि इन अस्पतालों में स्टाफ की कमी है इसके बावजूद उन्होंने यहां कार्यरत स्टाफ को यहां आने वाले मरीजों को ये सेवाएं प्रदान करने को कहा गया है । उन्होंने कहा कि इन चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को भरने का मामला उच्च अधिकारियों से उठाया गया है।इसके अलावा इन अस्पतालों में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए आउट सोर्स के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की भर्ती का मामला भी निदेशालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
Related
0
0
Average Rating