लाखों के मोबाईल चोरी करने वाला गिरफ्तार
31 अगस्त 2018 की रात तकरीबन 1:20 बजे गैंग ने मोबाइल गैलरी पांवटा में सेंधमारी को अंजाम दिया था। हालांकि, मालिक ने आई-20 कार का पीछा किया था। इसी कार में सवार होकर बदमाश वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इस वारदात में पुलिस पहले भी राजस्थान के अलवर में रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है । वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की उम्र 29 से 31 साल के बीच थी । पुलिस ने आरोपी अरशद @ पुंगी को काबू करने के लिए मेवात (हरियाणा) में ही मुखबिरों का नेटवर्क तैयार किया। चूंकि, ये इलाका आपराधिक गतिविधियों को लेकर संवेदनशील है, लिहाजा इस इलाके से बदमाश को उठाकर लाना आसान नहीं था। पुलिस के साहसी कर्मी द्वारा करीब एक सप्ताह तक इस इलाके में रहकर अरशद @ पुंगी को गिरफ्तार करने में मुखबिर की भूमिका निभाई। अरशद उर्फ पुंगी की संलिप्तता अन्य राज्यों की आपराधिक गतिविधियों में भी हो सकती है। आरोपी को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हुए हैं। ऐसे अपराधी जो वारदातों को अंजाम देने के बाद ये समझ बैठते हैं कि वो आजादी से घूमते रहेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है ।
Average Rating