दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए: प्रतिभा सिंह
मंडी, 21 फरवरी । दूरसंचार सलाहकार समिति, मण्डी की वर्ष 2022-23 की प्रथम बैठक का आयोजन सांसद एवम् अध्यक्षा, दूरसंचार सलाहकार समिति मण्डी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आज मण्डी में किया गया। बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति द्वारा मण्डी जिले में दूरसंचार सेवाओं की समीक्षा की गई ।
इस मौके पर सांसद ने भारतीय दूरसंचार निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा उन्हें उन्हें सुचारू संचालन के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण तथा दूरदराज क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक दूरसंचार सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में बी.एस.एन.एल. अधिकारियों द्वारा दूरसंचार विभाग की विभिन्न सेवाओं और नई परियोजनाओं जैसे 4 जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट्स, बीएसएनएल नार्मल 4 जी फेस 9.2 प्रोजैक्ट के संबंध में भी प्रस्तुति दी ।
दूरसंचार निगम के महाप्रबंधक हरीश चन्द द्वारा समिति को आश्वासन दिया गया की जिला मण्डी में दूरसंचार सेवाओं को निर्बाध रूप से चलाए रखने के लिए बी.एस.एन.एल. हर संभंव प्रयास करेगा।
बैठक में समिति के अन्य सदस्य पूर्व मंत्री प्रकाश चैेधरी, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल, सुरिन्द्र पाल ठाकुर, चेत राम ठाकुर, चम्पा ठाकुर तथा रवि सिंह राणा सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।
Average Rating