स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा 25 फरवरी, 2023 को शिमला से जारी संयुक्त वक्तव्य

Read Time:4 Minute, 7 Second

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा कि बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने विगत पांच वर्षों के दौरान प्रदेश के लोगों को निरंतर गुमराह करने का प्रयास किया और अब विपक्ष में बैठने के बावजूद भी वह आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 15वें राष्ट्रीय वित्त आयोग ने बल्ह हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा स्थित गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर कोई बजट आवंटित नहीं किया है। आयोग ने केवल सिफारिश की थी, वह भी कागजों तक सीमित रही।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बल्ह हवाई अड्डे के लिए वित्त आयोग से 1000 करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ के बजट आवंटन की बात कह रहे हैं, जो पूरी तरह से असत्य है। आयोग ने अगर यह बजट मंजूर किया है तो जय राम ठाकुर केंद्र सरकार से उसे हिमाचल प्रदेश को दिलाने के लिए आगे आएं, प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर असत्य बोलने के बजाय तथ्यों के आधार पर अपनी बात स्पष्ट करें।
डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और जगत सिंह नेगी ने कहा कि जय राम ठाकुर कह रहे हैं कि पूर्व सरकार ने भी बल्ह एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। वह बताएं यह राशि कहां है। राज्य में 920 संस्थान खोलने के समय 1000 करोड़ रुपये विभिन्न मदों में खर्च किए जा चुके हैं।
उन्होंने परामर्श दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बयान देने से पहले सच्चाई और तथ्यों का अध्ययन अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि शिव धाम को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वर्तमान में शिव धाम के लिए एक रुपया भी बजट में शेष नहीं है। जो राशि थी वह पूरी खर्च हो चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी महत्वकांक्षी परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये का एकमुश्त प्रावधान क्यों नहीं किया। बल्ह हवाई अड्डे का काम भी वह पांच वर्ष में क्यों शुरू नहीं करा पाए। जनता को गुमराह करने के बजाय वह यह साफ शब्दों में स्पष्ट करें।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार निष्पक्षता, संवेदनशीलता और दृढ़ता से कार्य कर रही है। सरकारर इन परियोजनाओं को भी पूरा करेगी। पूर्व भाजपा सरकार का पूर्ण कार्यकाल जनता को गुमराह करने में बीत गया, इसलिए प्रदेश के लोगों ने उन्हें विधानसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश सरकार को बल्क ड्रग पार्क ऊना के लिए मिला 225 करोड़ रुपये का सहायता अनुदान
Next post हिमाचल प्रदेश में 5जी से होगी प्रौद्योगिकी के नए युग की शुरुआत
error: Content is protected !!