धर्मशाला, 7 मार्च। कंडवाल यूनिट के 11 टोल बैरियर की बोली कम टेंडर 10 मार्च को रखी गई है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए नीलामी प्रक्रिया हिमाचल सरकार की नई टोल पॉलिसी के अनुरूप होगी। बोलीकर्ता 10 मार्च को नूरपुर के जाच्छ स्थित उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय में प्रातः 11 बजे पधार कर बोली कम टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
कंडवाल यूनिट के 11 टोल बैरियर का सिंगल यूनिट के तौर पर टोल रिजर्व प्राइस 10 करोड़ 76 लाख 90 हजार रखा गया है।
बोली कम टेंडर के लिए ये हैं नियम-शर्तें
उपायुक्त ने बताया कि टोल बैरियर की बोली कम टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कुछ नियम-शर्तें तय की गई हैं। बोलीकर्ता को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रिजर्व प्राइस की एक प्रतिशत धनराशि बिड सुरक्षा के तौर पर जमा करानी होगी।
बोली प्रक्रिया में भाग लेने को बोलीकर्ता साल 2023-24 की ‘सॉल्वेंसी की घोषणा’ कर सकते हैं जिसमें यह स्पष्ट हो कि उनकी कुल संपत्ति कम से कम रिजर्व प्राइस के दसवें हिस्से के बराबर है। बोलीकर्ता यदि कोई कंपनी अथवा फर्म हो तो वे अपनी अद्यतन ऑडिटिड बैलेंस शीट भी सौंप सकते हैं, जो यह दर्शाती हो कि उनकी कुल संपत्ति कम से कम रिजर्व प्राइस के दसवें हिस्से के बराबर है। इसके अलावा बोलीकर्ता रिजर्व प्राइस के दसवें हिस्से के बराबर बैंक गारंटी, एफडीआर या एनएससी या कैश डिपोजिट प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बोली की नियम-शर्तों के मुताबिक बोलीकर्ता को अन्य दस्तावेजों के साथ सॉल्वेंसी प्रमाणपत्र और शपथपत्र भी सौंपना होगा। फार्म ए में उन्हें नाम, पते व अन्य जानकारियों के अलावा चल संपति में बैंक डिपोजिट, वाहन, शेयर-डिबेंचर और गहनों आदि की जानकारी तथा अचल संपत्ति में भूमि, भवन और प्लांट व मशीनरी इत्यादि की जानकारी देनी होगी।
इन 11 नाकों की नीलामी
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कंडवाल यूनिट के 11 नाकों की सिंगल यूनिट के रूप में नीलामी की जाएगी। इनमें दो हाइटेक बैरियर कंडवाल और कटोरी बंगला (तुनुहटी बैरियर) भी शामिल हैं। इसके अलावा इनमें भदरोया, संसारपुर टैरेस, नंगल भुड व पठानकोट मुकेरियां रोड़ पर शेखुपुरा चौक, सुलयाली दुनेहड़ा रोड़ के समीप ऑदर, शाह नहर-स्थाणा जगीर रोड़, ढांगुपीर, उलेरियां चौक, जम्मू कांगड़ा रोड़ पर नक्की चौक और मीरथल रोड़ काठगढ़ में स्थित नाका शामिल हैं।
सफल बोलीकर्ता को उसी दिन जमा करानी होगी 10 प्रतिशत धनराशि
वहीं, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी टिकम राम ठाकुर ने सभी इच्छुक लोगों से बड़ी संख्या में बोली कम टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बोलीकर्ता 10 मार्च को नूरपुर के जाच्छ स्थित उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय में प्रातः 11 बजे पधार कर बोली कम टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफल बोलीकर्ता को उच्चतम बोली की 10 प्रतिशत धनराशि 10 मार्च को ही जमा करानी होगी।
बोली कम टेंडर से जुड़ी नियम-शर्तों और आवेदन की प्रक्रिया को लेकर अधिक जानकारी के लिए उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01893-226031 पर संपर्क किया जा सकता है।
Read Time:4 Minute, 50 Second
Average Rating