हमीरपुर 28 मार्च। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 5 अप्रैल से आरंभ होगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जाएंगे तथा अपात्र लोगों के नाम हटाए जाएंगे।
कार्यकारी जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि एक अप्रैल 2023 को अर्हता तिथि के आधार पर किए जा रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत 5 अप्रैल को पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप सभी मतदान केंद्रों, एसडीएम, तहसील और उपतहसील कार्यालयों में आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इनमें पात्र लोगों के नाम शामिल करवाने के दावे प्रारूप-6 पर, किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके, मृतकों और अन्य अपात्र लोगों के नाम हटाने के आक्षेप प्रारूप-7 पर और मतदाता सूचियों में आवश्यक शुद्धि करवाने या अपना नाम अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने के दावे प्रारूप-8 पर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। जितेंद्र सांजटा ने बताया कि ये दावे या आक्षेप 5 से 20 अप्रैल तक दाखिल किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के लिए 8 और 9 अप्रैलतथा 15-16 अप्रैल को विशेष अभियान चलाया जाएगा। निर्धारित अवधि में प्राप्त दावे और आक्षेपों का निपटारा 28 अप्रैल तक कर दिया जाएगा और 10 मई को पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।
जितेंद्र सांजटा ने बताया कि एक अक्तूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए 5 अप्रैल से पहले भी प्रारूप-6 पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के वेबपोर्टल एनवीएसपी डॉट इन या मोबाइल ऐप ‘वोटर हेल्पलाइन’ पर भी दावे या आक्षेप प्रस्तुत किए जा सकते हैं। कोई भी मतदाता निर्वाचन विभाग की वेबसाइट सीईओहिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन पर ‘हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूचियां’ शीर्षक पर क्लिक करके मतदाता सूचियों का अवलोकन कर सकता है।
जितेंद्र सांजटा ने सभी जिलावासियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करवाने और त्रुटिरहित मतदाता सूचियों के प्रकाशन में सहयोग करें।
Read Time:3 Minute, 47 Second
Average Rating