इन चीजों में होता है नॉनवेज से भी ज्‍यादा प्रोटीन, यहां देखें हाई-प्रोटीन फूड्स की लिस्ट

Read Time:5 Minute, 25 Second

प्रोटीन शरीर के लिए बेहद आवश्यक है और सभी को हर दिन भोजन में इसे शामिल करना ही चाहिए। ऐसी एक गलतफहमी है कि सबसे ज्यादा प्रोटीन मीट में पाया जाता है। यहां हम आपको ऐसे सुपरफूड के बारे में बता रहे हैं जिनमें मीट से कई गुना ज्‍यादा प्रोटीन होता है।

पानी के बाद प्रोटीन हमारी बॉडी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। प्रोटीन एमिनो एसिड से बनते हैं।

यदि आप प्रोटीन को डाइट में नहीं शामिल करते हैं, तो उम्र के साथ शरीर कमजोर होने लगता है आप प्रोटीन कम खा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी डाइट में कार्ब्स और फैट की मात्रा अधिक शामिल है। जो क‍ि आगे चलकर मोटापा, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज, डायबिटीज जैसी बीमारियों की वजह बनती हैं।

प्रोटीन की कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। ऐसे में हम सीजनल इंफेक्शन की गिरफ्त में आसानी से आ जाते हैं। यदि शरीर मजबूत है, तो तुरंत रिकवर होने में टाइम नहीं लगता है। इसल‍िए आज हम यहां ऐसे ही सुपरफूड के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें वेजिटेरियन प्रोटीन के स्‍त्रोत के रुप में खा सकते हैं।

डेली क‍ितने प्रोटीन की होती है जरुरत

18 साल के ज्यादा के व्यक्ति को बॉडी वेट का प्रति किलो ग्राम का 0.8 ग्राम प्रोटीन चाहिए होता है। चालि‍ए

जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनमें मीट से ज्‍यादा आपको प्रोटीन मिलता है।

पीनट बटर

पीनट बटर बनाने की प्रक्रिया अलग होती है। मूंगफली को भूनकर इसमें शहद, नमक व पीनट ऑयल के साथ अन्य सामग्रियों को मिलाकर इसे तैयार किया जाता है। इसमें कई पोषक तत्व शामिल होते हैं। यह मैग्नीशियम व फाइबर जैसे पोषक तत्वों से समृद्ध होता है। 100 ग्राम पीनट में करीब 25.80 ग्राम प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है।

कटहल

एक छोटा कप कटहल में 3 ग्राम प्रोटीन होता है। कटहल में पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसकी खास बात ये है क‍ि इसे सब्‍जी और फल दोनों के रुप में सेवन कर सकते हैं।

अमरनाथ

अमरनाथ ग्‍लूटेन फ्री अनाज है। इसे राजगिरा के नाम से भी जानते हैं। इसमें सभी नौ आवश्यक अमीनो एसिड के साथ एक संपूर्ण प्रोटीन शामिल होता है। एक कप पके हुए ऐमारैंथ में 9 ग्राम प्रोटीन होता है। प्रोटीन के अलावा एंटीऑक्सिडेंट, आयरन, विटामिन ए, बी, और सी के साथ-साथ कैल्शियम से भी भरपूर है। आप इसे कई तरीके से अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। इसके सेवन से सेहत को कई लाभ मिलते हैं।

कद्दू के बीज

इसके बीजों में विटामिन्स, प्रोटीन्स, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 जैसे कई खास बायोएक्टिव केमिकल्स भारी मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट याददाश्त बेहतरीन के लिए सबसे अहम हैं। एक चौथाई कप कद्दू के बीज में 8 ग्राम प्रोटीन और आपकी डेली रुटीन की मैग्नीशियम की जरूरत का 42% होता है। दिन में कम से कम 25 ग्राम बीजों को जरूर चबाना चाहिए।

सोया

शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है सोया और सोया से बने प्रोडक्ट। एक कप उबले हुए सोयाबीन (172 ग्राम) में लगभग 29 ग्राम प्रोटीन होता है।

मसूर की दाल

मसूर की दाल का सेवन मांसपेशियों के लिए भी काफी लाभकारी होता है। क्योंकि मसूर की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, जो मांसपेशियों के विकास और उन्हें स्वस्थ रखने में मददगार साबित होते हैं। आधा कप पकी हुई दाल में 9 ग्राम प्रोटीन होता है।

बादाम

बचपन से हमें भिगोकर बादाम खिलाया जाता है। 8 से 10 बादाम में करीब 12 ग्राम प्रोटीन होता है। इसमें मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन भी होता था। इंस्‍टेंट एनर्जी के ल‍िए ये बेस्‍ट प्रोटीन सोर्स हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हेमराज बैरवा होंगे हमीरपुर के नए डीसी, तीन अन्य आईएएस को अतिरिक्त जिम्मा
Next post देवगुरु बृहस्पति हुए अस्त, 30 अप्रैल तक इन 3 राशि वालों को रहना चाहिए सावधान, धन हानि के बन रहे योग
error: Content is protected !!