हिमाचल के ठेकों पर मिलेंगे शराब के 95 विदेशी; 220 देशी ब्रांड, 2023-24 के लिए तय की दारू की नई दरें

Read Time:5 Minute, 54 Second

हिमाचल के ठेकों पर मिलेंगे शराब के 95 विदेशी; 220 देशी ब्रांड, 2023-24 के लिए तय की दारू की नई दरें।शनिवार से शुरू हुए नए वित्त वर्ष को लेकर प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें तय कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष शराब के 97 विदेशी ब्रांड शराब के ठेकों में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 2023-24 के लिए शराब की रेट लिस्ट जारी कर दी है। इस बार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए करीब 97 विदेशी ब्रांड की दारू को ठेकों में जगह दी गई है। इसके अलावा नई शराब की दुकानों में 220 के लगभग इंडियन ब्रांड की शराब मैक्सिमम रिटेल प्राइस के साथ नजर आएंगी।

हिमाचल में इस वर्ष शिवास रीगल 25 यो ब्लेंड स्कॉच व्हिस्की की एक बोतल 22,255 रुपए में बिकेगी, जबकि इसी ब्रांड का 18 यो का मूल्य 5650 रुपए रखा गया है। जॉनी वॉकर ब्लू लेबल ब्लैक स्कॉच व्हिस्की 14230 रुपए, रॉयल सेल्यूट 20 यो ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की 12120 रुपए, गार्डन लंदन ड्राई 1500 रुपए में, 12 यो ब्रांडेड स्कॉच व्हिस्की 2695 रुपए में, कॉस्को की टकीला 1400 रुपए, जॉनी वॉकर डबल ब्लैक ब्लेंडर स्कॉच व्हिस्की 1600 रुपए, रॉयल सेल्यूट 21 यो ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की 12120 रुपए व लंदन ड्राइजिन 1705 रुपए में मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 97 तरह के विदेशी ब्रांड विभाग द्वारा चयन किए गए हैं। इसी प्रकार करीब 220 इंडियन ब्रांड स्कॉच व्हिस्की रम ड्राइजिन आदि के भी रेट फिक्स प्राइस लिस्ट के साथ किए हैं। इंद्री सिंगल माल्ट व्हिस्की 3485 रुपए, हंडरड पाईपर स्कोच 2130, पीटर स्कॉच ब्लेक सिंगल माल्ट व्हिस्की 3090, टीचर्स 50 स्कोच 1945 रुपए, व्हाइट वॉकर 3120 रुपए में मिलेगी।

अरिष्टोक्रेट सुपरीरियर व्हिस्की 440, एलमेनडो व्लेंडर प्रीमियम 635, जबकि एपिसोड क्लासिक 595 रुपए में मिलेगी। इट ऑल वोडका 690, जैकिज क्राउन ब्लैक फाइनेंस ब्लेंड रम 590 रुपए, जबकि ग्रेन वोडका 630 रुपए में मिलेगी। शैरी प्लेटेनियम प्रीमियम व्हिस्की का दाम 685 रुपए, ब्लैंडर प्राइड प्रीमियम व्हिस्की 940, जबकि ब्लैंड प्राइड रिजर्व 1170 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा पासपोर्ट स्कोच 1375 रुपए में, समथिंक स्पेशल 2020 रुपए में उपलब्ध होगी। मैडडॉल नंबर वन ओरिजन 635 रुपए, आफिसर च्वाइस 635 रुपए, रॉयल चैलेंज गोल्डन व्हिस्की 685 रुपए में उपलब्ध होगी। रॉयल सफारी डिलक्स 700 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा स्टार वॉकर अल्ट्रा प्रीमियम 940 रुपए, कालाटोप कालाबाजर ब्रांडी 635 रुपए, ओशिन ब्लू 635 रुपए, प्रोफेसर प्रीमियम 660 रुपए, फ्यूल वोडका 1500 रुपए, सिग्नेचर प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की 1070 रुपए में मिलेगी। ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की 1500 रुपए में, जबकि सोलन नंबर वन 645 रुपए में उपलब्ध होगी। इसकी का प्रीमियम ब्रांड 700 रुपए में मिलेगा। सोलन गोल्ड इंडियन सिंगल मार्ट व्हिस्की 2580 रुपए में मिलेगी। -एचडीएम

शराब की बोतल पर क्यूआर कोड

शराब की बिक्री को पारदर्शी बनाने के लिए जल्द ही जियो टैग सिस्टम भी शुरू हो जाएगा। यही नहीं, हर बोतल के ऊपर एक क्यूआर कोड भी होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि यह शराब पूरी तरह से असली और विश्वास योग्य है। विभाग ने स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान न खोलने के आदेश भी दिए हैं।

दारू की क्वालिटी पर विशेष ध्यान

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस खान ने बताया कि प्रदेश में राज्य को राजस्व के साथ-साथ खरीददारों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश के शारब के ठेकों से शराब खरीदने वालों को बेहतर और साफ-सुथरी विश्वसनीयता वाली शराब मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश सरकार जल्द ही जियो टैग और क्यूआर कोर्ड सिस्टम भी शुरू कर दिया जाएगा।

By Divya Himachal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Govt Jobs Himachal: हिमाचल में 230 शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती, काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
Next post प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
error: Content is protected !!