कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल बिजली महादेव को रोप – वे से जोड़ने के लिए प्रदेश मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) द्वारा रोपवे निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी
एनएचएलएमएल के नॉर्थ रीजन के जोनल अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल अनिल सैन ने आज बताया कि बिजली महादेव रोपवे निर्माण के लिए 8 निविदाएं प्राप्त हुई है जिनकी 17 अप्रैल 2023 को तकनीकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि तकनीकी जांच में सभी निविदा वाली फर्म खरी उतरती है तो उसके उपरांत वित्तीय निविदाएं खोल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई फर्म तकनीकी निविदा में निर्धारित मापदंडों पर खरी नहीं उतरती है तो उन फर्मों को पक्ष रखने के लिए कुछ समय दिया जाएगा ताकि वे सही प्रकार से अपना पक्ष एनएचएलएमएल के समक्ष रख सके ।
कर्नल सेन कहा कि बिजली महादेव रोप वे निर्माण का कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा उन्होंने विश्वास जताया है कि मई माह के अंत या जून माह के प्रथम सप्ताह तक बिजली महादेव रोपवे का निर्माण कार्य जमीनी स्तर पर आरंभ हो जाएगा । उन्होंने कहा कि रोप वे निर्माण का कार्य पूर्ण करने के लिए 2 वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है यानी मई 2025 तक रोप वे निर्माण कार्य चुनी गई फर्म को पूर्ण करना होगा।
अनिल सैन ने मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर व उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग का इस महत्वकांक्षी रोप वे परियोजना की निर्माण पूर्व औपचारिकताएं को बहुत ही कम समय में पूरा करने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ कई बार निर्माण स्थल का दौरा किया तथा प्रशासन को सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ।सीपीएस ने मामले की बहुत ही कम समय मे मंत्रिमंडल मंजूरी दिलाई इसी की बदौलत इतने कम समय में निविदाएं आमंत्रित कर सके हैं।
उल्लेखनीय है कि नेचर पार्क महौल से प्रसिद्ध बिजली महादेव मंदिर के लिए रोपवे के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। रोप वे के बन जाने से जहां पर्यटक बहुत ही कम समय में बिजली महादेव के दर्शन कर सकेंगे वहीं पर्यटकों के आने से क्षेत्र मे स्थानीय लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होने से उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी। और रोप वे में यात्रा करने से पर्यटकों को रोमांचक यात्रा का अनुभव भी प्राप्त होगा । पर्यटक के कुल्लू में रुकने से स्थानीय व्यापारियों के साथ साथ अन्य लोग लाभान्वित होंगे।
Average Rating