विधायक प्राथमिकता बैठक में इलाके की समृद्धि व उन्नति के लिए रखी गई मांगों की मंजूरी मिल गई -सुधीर शर्मा

Read Time:10 Minute, 6 Second

धर्मशाला 23 अप्रैल 2023 आज धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में इलाके की समृद्धि व उन्नति के लिए रखी गई मांगों की मंजूरी मिल गई है जिसके अंतर्गत धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 26 संपर्क सड़क मार्गों का निर्माण व संवर्धन किया जाएगा । जिसके अंतर्गत *नाबार्ड* के सहयोग से क्षेत्र में 13 संपर्क सड़क मार्गों का निर्माण करवाया जायेगा जिसमे हीरू दुशालनी संपर्क मार्ग , ग्राम पंचायत कण्ड करडियाना में वार्ड 4,5 के लिए संपर्क मार्ग , चकबन टीला से भरेड़ी धरूं पटोला के लिए संपर्क मार्ग , अलखन से जुल बगियाड़ा व जुल से फाटी गांव तक संपर्क मार्ग , अल्खन से बंजर अंद्राड संपर्क मार्ग , मान टी एस्टेट दाड़ी से खनियारा के लिए संपर्क मार्ग , गमरू से हीरू संपर्क मार्ग , न्यू बाघनी तपोवन बृह घिआना संपर्क मार्ग , खिडकू से सलिग , डल लेक नड्डी से मैकलोडगंज , कण्ड करडियाना से इक्कु खड़ पटोला होते हुए , धर्मकोट से नड्डी तक संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया जायेगा , साथ ही ग्रामीण आधारभूत विकास निधि के अंतर्गत 4 संपर्क मार्ग बनाए जायेंगे जिसमे मोहली ठेहड सोकनी दा कोट से पंचायत घर पटोला तक संपर्क मार्ग , चीलगाड़ी से रोडीकुट वाया निचला सकोह गदियाडा संपर्क मार्ग के शेष कार्य का निर्माण , खनियारा कसवा अंद्राड टिक्करी के सुधारी करण, योल बरवाला बंनरोडू का सुधारीकरण शामिल है । क्षेत्र के लोगों की काफी पुरानी मांगों को मंजूर करते हुए उन्होंने यह स्वीकृति दिलवाई है ।

*होगा 6 पुलों का निर्माण* ।

उन्होंने यह भी बताया कि धर्मशाला हल्के में लोगों को आने जाने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के हर गांव को संपर्क सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा जिसके लिए ग्राम पंचायत पद्दर और ग्राम पंचायत रसेहड़ को जोड़ने हेतु इक्कू भागण खड़ पर  केटी पुल का निर्माण , न्यू बाघनी तपोवन को जोड़ने के लिए रसा नाले पर पुल निर्माण , बड़ोई चौक से पटोला वाया सकोली सड़क हेतु भागन खड्ड पर पुल निर्माण , मैकलोडगंज भागसूनाग टऊ चोला को जोड़ने हेतु चुरान खड़ पर पुल निर्माण , हीरू दुशालन गमरु चोला संपर्क सड़क हेतु चुरान खड्ड पर पुल निर्माण , ढगवार चकवन से मसरेहड़ सड़क को जोड़ने के लिए घुरलू नाले पर पुल निर्माण करवाया जायेगा ताकि लोगो के लिए आवागमन को सुचारू रूप से चलाया जा सके । 

*लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत 14 सिंचाई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जायेगा* । 

उन्होंने बताया कि चुनावों से पूर्व अपने संकल्प पत्र को एक दस्तावेज के रूप में अपनाकर वह इलाके के लोगों की खुशहाली में जुट गए हैं जिसके अंतर्गत क्षेत्र के किसानों खास तौर पर धर्मशाला के निचले इलाकों के लिए पी एम के एस वाई व  आर आई डी एफ परियोजना के अंतर्गत नौ लघु सिंचाई योजनाओं को मंजूरी मिल गई है जिसमे  बहाव सिंचाई योजना झेयोल, मंदल नोड खड़ कुहल का निर्माण , बहाव सिंचाई योजना अपर सुक्कड़ और लोअर सुक्कड मनुनी खड़ से निर्माण , बहाव सिंचाई योजना चडुल कूहल का इक्कू खड्ड से निर्माण , समलेतर नाग कूहल , लोअर सकोह कूहल का निर्माण शामिल है तथा शेष पांच सिंचाई योजनाओं की डी पी आर बनाने को विभाग को सूचित किया गया है 

इसके इलावा धर्मशाला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से इलाके में तीन पेयजल योजनाओं को स्वीकृति मिल गई  है जिसमे पेयजल योजना सालिग जठेहड़ ,खनियारा , दाड़ी , सिधबाड़ी, रामनगर , श्यामनगर , एवम कनेड बरवाला का नवीनीकरण एवम संवर्धन ,  अप्पर तंगरोटी, लोअर तंगरोटी व बलेहड़ के लिए पेयजल योजना , पेयजल योजना सकोह , सराह, चेतडु के स्त्रोत का संवर्धन  शामिल है  साथ ही नाबार्ड के सहयोग से जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो स्कीम मंजूर हो चुकी हैं । जिसमे ठेहड़ पटोला तथा साथ लगते अन्य गांव के लिए अलग पेयजल योजना , टऊ चोला जुल व साथ लगते क्षेत्रों के लिए अलग पेयजल योजना बनाना शामिल है लोगों को साफ व बेहतर पीने का पानी उपलब्ध हो सके उसके लिए क्षेत्र में दस नलकूप लगाए जायेंगे ताकि पानी की समस्या दूर हो सके , इसके साथ ही शहरी क्षेत्र की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र को भी सीवरेज की सुविधा से जोड़ने हेतु डी पी आर बनाने के निर्देश विभाग को दे दिए गए हैं । ए डी बी के सहयोग से  ग्राम पंचायत कण्ड बगियाडा व जुहल में पेयजल योजना का निर्माण करने की स्वीकृति मिल गई है । 

*खेल स्टेडियम को 48 लाख की किश्त जारी* ।

धर्मशाला के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के मांग को पूरा करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत कण्ड करडीयाना में खेल स्टेडियम के निर्माण लिए 25 लाख व ग्राम पंचायत नरवाना खास में खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु 15 लाख व ग्राम पंचायत मनेड में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए 8 लाख रुपए की पहली किश्त जारी करवा दी है जिससे तीनों पंचायतों में शीघ्र ही खेल स्टेडियमों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा । 

*नई तकनीक से बनेगा ढगवार दुग्ध संयत्र , मुख्यमंत्री लोक भवन का होगा शिलान्यास* । 

उन्होंने यह भी बताया कि 

ढगवार दुग्ध संयत्र का नई तकनीक से जीर्णोधार करवाया जायेगा ताकि क्षेत्र के दूध उत्पादकों को आधुनिक ढंग  से दुग्ध उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा सके व दूध का उचित मूल्य प्रदान किया जा सके । साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी सब्जी उत्पादकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कहा कि सब्जी मंडी पास्सू के नवनिर्मित भवन के साथ अतिरिक्त भवन व दुकानों का निर्माण करवाया जायेगा । पिछली कांग्रेस सरकार में उन्होंने जो बजट स्वीकृत करवाया था उसके अनुरूप कार्य नहीं हुआ व सब्जी मंडी का भवन अधूरा रह गया है अब वहां अतिरिक्त भवन व दुकानों का निर्माण करवाया जायेगा उसके बाद विनियमित सब्जी मंडी धर्मशाला को सब्जी मंडी पासु के स्थाई भवन में शिफ्ट कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा   

 पासू में बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का भूमि पूजन भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा जिसके लिए 40 लाख की पहली किश्त उपलब्ध करवा दी गई है ।

*महिलाओं के लिए शक्ति दर्शन देवी दर्शन , महिला बैंक , सोलर रसोई*

माताओं बहनों के लिए शक्ति दर्शन देवी दर्शन कार्यक्रम तथा साथ ही महिला बैंक जिसमे आय के साधन बढ़ाने के लिए इच्छुक महिलाओं के लिए धर्मशाला में सहकारिता के तहत योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त से सोलर रसोइ योजना की शुरुआत भी धर्मशाला के ग्रामीण इलाक़ों से शुरू कर दी जायेगी। जिसका फायदा हर घर को होगा ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विक्रमादित्य सिंह ने 19 करोड़ से बने बखीरना पुल का किया लोकार्पण
Next post राज्यपाल ने विवेकानन्द कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया
error: Content is protected !!