विश्व जागृति मिशन कुल्लू ने सुधांशु जी महाराज के जन्मदिन पर अस्पताल में बांटे फल
कुल्लू। विश्व जागृति मिशन कुल्लू के सदस्यों ने
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सुधांशु जी महाराज के जन्मदिन के मौके पर फल और बिस्कुट वितरित किए। उनके साथ कारसेवा दल के सदस्य और मानवाधिकार सेवा संघ की प्रदेश अध्यक्ष कल्पना शर्मा भी उपस्थित रही। इस अवसर पर विश्व जागृति मिशन के प्रधान पवन गुप्ता ने बताया आज महाराज का जन्मदिन उल्लास पर्व के रूप में मनाया गया और अस्पताल कुल्लू व ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को फल व बिस्कुट बांटे गए।
इस अवसर पर पवन गुप्ता ने कहा कि ऋषि प्रणीत परम्पराओं के पक्षधर आचार्य सुधांशु जी महाराज ऐसे ही संत हैं जिन्होंने बचपन से ही घर-परिवार का मोह छोड़कर गुरुकुल में गुरु के सान्निध्य में ज्ञानार्जन किया। विद्यालय-महाविद्यालयों की शिक्षा के उपरान्त सामाजिक सेवा करते हुए वे ध्यान योग की ओर अग्रसर हुए। उत्तरकाशी में योगीराज पूज्यपाद स्वामी सदानन्द जी महाराज की कृपा से सुधांशु जी महाराज ध्यान में प्रगति हुई। समय-समय पर ध्यान सिद्धि हेतु उत्तरकाशी हिमालय के त्रिशूल घाटी में कोशानी क्षेत्र में हिमाचल के किन्नौर व कुल्लु से रोहतांग क्षेत्र में तथा अन्य पर्वतीय क्षेत्र में साधना करते हुए आत्मबोध को उपलब्ध किया। इस अवसर पर अखिलेश कपूर संयोजक हिमाचल ,तिलक राज महासचिव,जगराता कमेटी कुल्लू के सदस्य भी साथ रहे।
Average Rating