JBT Bharti : जेबीटी भर्ती में शामिल होंगे बीएड, कोर्ट से फैसला आने तक NCET के निर्देश होंगे लागू

Read Time:5 Minute, 19 Second

JBT Bharti : जेबीटी भर्ती में शामिल होंगे बीएड, कोर्ट से फैसला आने तक NCET के निर्देश होंगे लागू। जेबीटी बनाम बीएड मामले में नियमों के तहत ही जेबीटी के पदों पर भर्तियां होंगी। इन भर्तियों में बीएड को भी शामिल करने पर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने एक बार फिर इस निर्णय के विरोध में रैली करने का फैसला किया है।

हालांकि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की ओर से इस पर पहले ही प्रतिक्रिया सामने आ गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आक्रोश रैली निकालना जेबीटी प्रशिक्षुओं का अधिकार है, लेकिन यह भर्तियां नियम अनुसार ही होंगी। यानी आने वाले समय में बीएड प्रशिक्षुओं को कमीशन और बैचवाइज दोनों भर्तियों में शामिल किया जाएगा। जब तक इस बारे में फैसला कोर्ट से नहीं आ जाता। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि बैचवाइज भर्ती के बाद कमीशन का प्रोसेस भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

गौर रहे कि जेबीटी में बीएड को भी शामिल करने पर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने एक बार फिर इस निर्णय के विरोध में रैली करने का फैसला किया है। जेबीटी-डीएलएड संघ आठ मई को शिमला में एक रैली निकालेगा, जिसमें शिक्षा विभाग के इस फैसले का विरोध किया जाएगा। पिछले चार साल से इस मुद्दे पर विवाद चल रहा है लेकिन अभी भी जेबीटी बनाम बीएड विवाद थमा नहीं है। कुछ दिनों पहले ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि जेबीटी में अब बीएड को भी शामिल किया जाएगा। अब इसी फैसले का विरोध किया जा रहा है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी कर बीते कई माह से संघर्षरत जेबीटी प्रशिक्षुओं को झटका दिया है और इसी बात का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। गौर रहे कि जेबीटी के 492 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए बीते दिनों सभी जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब परिणाम जारी होना है।

तीन प्रशासनिक अधिकारी यहां से वहां

शिमला – प्रदेश सरकार ने हिमाचल सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव नवनीत कपूर को सूचना जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त सचिव तैनात किया गया है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी दुर्गेश नंदनी को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी में अधीनस्थ सचिव तैनात किया गया है। वह यहां अधीनस्थ सचिव ऊर्जा और एनसीईएस कुलतार सिंह राणा की जगह लेंगी, जबकि प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार को प्रोमोशन दी गई है। उन्हें शिक्षा विभाग में अधीनस्थ सचिव के तौर पर तैनात किया गया है। यह आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। इन आदेशों के संबंध में संबंधित विभागों को भी जानकारी भेज दी गई है। इसके अलावा जलशक्ति विभाग में अधीक्षण अभियंता अनिल मेहता को प्रोमोशन दी गई है। अब वह जलशक्ति विभाग में बतौर मुख्य अभियंता अपनी सेवाएं देंगे। उन्हें मुख्य अभियंता के पद पर शिमला में तैनात किया गया है।

प्रिंसीपल प्रोमोशन लिस्ट तैयार, जल्द जारी होगी

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जल्द ही प्रिंसिपल प्रोमोशन लिस्ट भी जल्द ही जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि आचार संहिता के बाद यह लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके लिए प्रकिया पूरी हो चुकी है। छह मई के बाद यह लिस्ट जारी कर दी जाएगी। प्रदेश के 150 से ज्यादा स्कूलों में प्रिंसिपल के पद खाली चल रहे हैं। वहीं, 300 से ज्यादा प्रिंसीपल इसी साल रिटायर हो जाएंगे।

By Divya Himachal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Health Corporation: हिमाचल में अब स्वास्थ्य सेवाएं निगम, सस्ती मिलेंगी दवाइयां, सरकार ने जारी की अधिसूचना
Next post HRTC चालक-परिचालक यूनियन ने दी रात्रि सेवा ठप करने की चेतावनी, बोले: ओवर टाइम नहीं तो रात्रि सेवा नहीं
error: Content is protected !!