साईबर अपराध जानकारी ही बचाव
Read Time:2 Minute, 16 Second
साईबर सैल कुल्लू द्वारा माह अगस्त 2022 में कुल 2,53000/-रुपये की ठगी की राशी को लौटाया लोगों को ।
माह अगस्त 2022 में साईबर सैल कुल्लू ने विभिन्न सात शिकायतों में साईबर अपराधी द्वारा आम लोगों से ठगी गई कुल 2,53000/- की राशी को त्वरित कार्यवाही करते हुए असल मालिक को वापिस करवाया ।
बीते अगस्त माह में कुल्लू में साईबर अपराध के मामलों में अन्य महिनों की तुलना में बढोतरी दर्ज की गई है । साईबर अपराधी लोगों को विभिन्न तरिकों से जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर , बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर, फौजी बनकर, बैंक प्रतिनीधि बन कर , फेसबुक दोस्त बनकर आदि माध्यमों से अपना शिकार बना रहे हैं । हालांकि कुल्लू पुलिस समय समय पर सोशल मिडिया व अन्य माध्यम से लोगों को साईबर ठगी से बचने के लिए जागरुक करती रहती है, इसके बावजूद साईबर ठगी के मामलों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ।
साईबर ठगी से बचने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें –
साईबर ठगी से बचने के लिए कोई भी अन्जान कॉल आने पर अपने बैंक खाते की जानकारी साझा न करें ।
बैंक के ATM कार्ड के नम्बरों , CVV तथा OTP किसी के साथ साझा न करें ।
अपनी नीजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें ।
Online Shopping विश्वसनीय Site से ही करें ।
किसी भी अन्जान link पर क्लिक न करें ।
अन्जान व्यक्ति/महिला से सोशल मीडिया पर मित्रता करने से बचें ।
Loan app से लोन लेने के बजाए अधिकृत बैंकों से ही लोन का आवेदन करें ।
कम समय में दोगुना पैसा देने वाले भ्रांमक विज्ञापनों पर विश्वास न करें ।
लॉटरी फ्रॉड के झांसे में न आयें ।
Related
0
0
Average Rating