जल संरक्षण के महत्तव व उददेश्य से युवाओं को अवगत कराने के लिए कैच द रेन अभियान
नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के सौजन्य से कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पौंडा में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दर्शन नेगी द्वारा सभी युवाओं को कैच द रेन से संबंधित जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के विभिन्न माध्यम जैसे सोखता, कुआं, जल स्त्रोत आदि से भूगर्भ जल को रिचार्ज किया जा सकता हैं. यह जल संरक्षण का यह सटीक माध्यम है। प्राचार्य चिन्त राम मसोई जी ने जल को बचाने का संदेश दिया तथा स्वयं भी यह संकल्प लिया कि जल को ज्यादा से ज्यादा बचाएंगे।कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, रैली करवाई गई। जिसमें 75 युवाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान अनमोल, अमनदीप की जोड़ी व द्वितीय स्थान जिया, नैंसी की जोड़ी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पारुल विष्ट व द्वितीय स्थान सक्षम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा विजेता प्रतिभागी को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम में प्राचार्य चिन्त राम मसोई, चेयरमैन निर्मल नेगी व स्कूल के अध्यापक अध्यापिका, उपस्थित रहे ।
Average Rating