13 मई को लोक अदालत का आयोजन
मंडी, 12 मई । जिला एवं सत्र न्यायलय मंडी परिसर तथा करसोग, थुनाग, गोहर,जोगिन्द्रनगर, सुन्दरनगर एवं सरकाघाट कोर्ट परिसर में 13 मई को लोक अदालत काआयोजन किया जायेगा । यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी की सचिव अंशुचौधरी ने दी । उन्होंने बताया की लोक अदालत मेंविभिन्न मामलों का निपटारा समझौतों के आधार पर किया जायेगा । इस दौरानआपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एनआई एक्ट और धन वसूली के मामले आदि पर सुनवाईकर निपटारा किया जाएगा । इसके अतिरिक्त लोक अदालत में सड़क दुर्घटना में क्लेम, श्रमविवाद के मामले, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, वेतनभत्तों और सेवानिवृति से संबंधित मामलों का निपटारा किया जायेगा । उन्होंनेबताया कि प्री-लीटिगेशन केसों का निपटारा भी लोक अदालत के माध्यम सेकिया जायेगा ।
उन्होंने बताया की यदि कोई भीइच्छुक व्यक्ति अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 13 मई, 2023 से पहलेजिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय मंडी व जिला के सभी न्यायालयों में सादे कागज परआवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01905235428 परसम्पर्क कर सकते हैं ।
Average Rating