राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के सौजन्य से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित करवाए जा रहे वित्तीय साक्षारता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम
धर्मशाला 15 मई : वित्तीय साक्षारता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पपरोला उपमंडल के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के सौजन्य से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित करवाए जा रहे वित्तीय साक्षारता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का ब्लॉक स्तर पर आयोजन किया गया |
इस प्रतियोगिता में पपरोला ब्लॉक के 10 वरिष्ठ मध्यमिक स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया |
जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री कुलदीप कौशल ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के दिशा निर्देशों के अनुसार वित्तीय साक्षारता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय सेहल स्कूल के छात्रों भावना और स्मृति ने प्रथम स्थान ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बैजनाथ के छात्रों श्रेया और रिद्धिमा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुंसल के छात्रों अभय और ललिता ने तृतीय स्थान हासिल किया है तथा अब ब्लॉक स्तर पर विजयी रहने वाली टीमों का जिला स्तर पर मुक़ाबला होगा | बैंक की और से विजेता छात्रों को 5000 की राशि व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया व अन्य प्र्तिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |
जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक की इस कार्यक्रम का आयोजन करवाने में सक्रिय भूमिका रही |
Average Rating