विशेष चिकित्सा शिविर में 138 व्यक्तियों की जांच व 16 विशेष विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए
उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग किन्नौर द्वारा जिले के दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से जिला किन्नौर में चार वर्षों के पश्चात छह दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले के तीनों खण्डों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूह खंड के लोगों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूह में आयोजित किया गया, जिसमें 138 लोगों की जांच की गई और 16 विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए।
उन्होंने कहा कि 16 मई, 2023 को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूह में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला से नेत्र विज्ञान, रेडियोलॉजी, ईएनटी, मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स (शिशु) के पांच विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध रहेगंे। उपायुक्त ने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का आग्रह किया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के दिव्यांग व्यक्तियों को घर द्वार पर विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि वह विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
Average Rating