शाहपुर नगर पंचायत के लिए मंजूरी को भेजी है 56 करोड़ की सीवरेज योजना – केवल सिंह पठानिया

Read Time:6 Minute, 16 Second

शाहपुर (धर्मशाला), 15 मई। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने पठानिया ने बताया कि शाहपुर नगर पंचायत के लिए सीवरेज योजना के लिए 56 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही इसका कार्य आरंभ किया जाएगा। वे आज (सोमवार) को शाहपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर के सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल हेतु 2.27 करोड़ से बनाई जा रही पेयजल योजना को अगले पांच महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पंचायत शाहपुर के संयुक्त प्रयासों से किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण किए। उन्होंने नागरिक अस्पताल शाहपुर के लिए करीब 55 लाख रुपये की विविध सौगातें दीं। अस्पताल में स्थापित 29 लाख रुपये के लैब ऑटोमेटिक एनालाइजर, सैल काउंटर, यूरिन एनालाइजर तथा टीबी जांच को सीबी नैट लैब का शुभारंभ किया। उन्होंने नगर पंचायत शाहपुर द्वारा 20 लाख से क्रियान्वित नागरिक अस्पताल शाहपुर के शौचालय ब्लॉक का जीर्णाेद्धार एवं प्रांगण सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण तथा 5 लाख रुपये से बने 8 किलोवाट के सौर ऊर्जा सयन्त्र का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर सामुदायिक भवन शाहपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में केवल पठानिया कहा कि अस्पताल में इन सुविधाओं के जुड़ने से शाहपुर विधानसभा के लोगों के साथ साथ ज्वाली विधानसभा तथा साथ लगते चम्बा जिला के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
पठानिया ने कहा यहां स्वास्थ्य सम्बन्धी लगभग सारे टेस्ट निशुल्क होंगें और उसी दिन उनकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी। जिससे लोगों को सहूलितय तथा उनके समय तथा धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि सोलर संयन्त्र से औसतन 1000 यूनिट प्रति माह तैयार होगी । इससे हॉस्पिटल के बिजली के बिल में प्रतिमाह लगभग 6 हजार की बचत होगी।
उन्होंने थायराइड जांच मशीन लेने के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने नशा निवारण कमेटी शाहपुर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह कमेटी बहुत अच्छा कार्य कर रही है और इनको जो भी सहयोग सरकार की तरफ से चाहिए होगा वह किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि वह अभी अपने दिल्ली दौरे के दौरान के केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मिले हैं और उन्होंने फोरलेन से जुड़ी शाहपुर बाजार वालों की समस्या से उनको फिर अवगत करवाया है ।
इस अवसर पर नगर पंचायत शाहपुर के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष निशा शर्मा के नेतृत्व में विधायक केवल पठानिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा आभार जताया । उन्होंने जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी ।
नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष निशा शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों, हॉस्पिटल तथा नप की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता जलशक्ति सुरेश महाजन, अधीक्षण अभियंता, जलशक्ति दीपक गर्ग, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, सेवा निवृत्त विस् सचिव गोवर्धन, बीएमओ डॉ विक्रम कटोच, डॉ हरपाल सिंह, नप शाहपुर की अध्यक्ष निशा शर्मा एवं सभी पार्षद गण ,जि़प सदस्य रितिक शर्मा तथा नीना ठाकुर, ठाकुर वरयाम , तहसीलदार शाहपुर नरेश कुमार, सरिता सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा ,प्रदीप बलौरिया, देवदत्त, सुशील शर्मा, ओंकार सिंह,पूर्व नप अध्यक्ष सुषमा चौहान, अश्वनी चौधरी, अजय बबली, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अमित डोगरा , आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ई० संजीव सहोत्रा, अधिशासी अभियंता गज परियोजना सुभाष शर्मा , अधिशासी अभियंता संदीप ,कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विनय ,थरोट प्रधान पुनित कुमार, धारकंडी के अक्षय कुमार , राकेश चौहान, मनोनीत पार्षद राजीव पटियाल लबलु पाधा , नागरिक अस्पताल तथा नगर पंचायत शाहपुर का समस्त स्टाफ तथा बड़ी संख्या में शाहपुर विस् के लोग उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद निधि से जारी किए 25.88 लाख रुपये
Next post आशा कार्यकर्ताओं के 73 पदों पर होगी<br>नियुक्ति
error: Content is protected !!