अंतरराष्ट्रीय कंगारू केयर जागरूकता दिवस आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज सोलन ज़िला के कुमारहट्टी की हरिपुर आंगनबाड़ी में अंतरराष्ट्रीय कंगारू केयर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता बी.सी.सी समन्वयक राधा चौहान ने की।
राधा चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को कंगारू केयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माँ और शिशु के बीच स्किन-टू-स्किन कांटेक्ट को कंगारू केयर कहते है। इसके हर एक सेशन में माँ कुछ घंटों तक शिशु को अपने सीने से लगाकर रखती है। इसके लिए शिशु को डायपर के अतिरिक्त कुछ नहीं पहनाया जाता।
उन्होंने कहा कि कंगारू केयर से नवजात शिशु के शरीर के ऊतकों और अंगों तक पहंुचने वाली ऑक्सीजन में वृद्धि होती है। इससे शिशु के अंगों के विकास में मदद मिलती है और उसका वजन भी बढ़ता है।
राधा चैहान ने कहा कि कंगारू केयर माता के अतिरिक्त शिशु के पिता, दादी या घर का कोई अन्य सदस्य भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि कंगारू केयर एक दिन में न्यूनतम एक घंटा देना आवश्यक है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आहार विशेषज्ञ प्रेरणा हेटा ने कंगारू केयर के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रही महिलाओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
हरिपुर आंगनबाड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीना भी इस अवसर पर उपस्थित थी।
Average Rating