बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर द्वारा ’वो दिन’ योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तर पर विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, छम्यार में किया गया। शिविर में श्री चांद राम, प्रधानाचार्य, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, छम्यार ने मुख्य अतिथि के रूप् में शिरकत की। शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, छम्यार की छठी से बाहरवीं कक्षा की छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य, स्कूल के अध्यापकों, कर्मचारीयों, परियोजना मण्डी-सदर के पर्यवेक्षकों, वृत बग्गी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों, आशा वर्कज, ग्राम पंचायत बग्गी के पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्यों तथा कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर के अधिकारीयों/ कर्मचारीयों ने भाग लिया। श्री सलीम मुहम्मद, सांख्यकीय सहायक ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत किया व उसके उपरान्त वो दिन योजना के अन्तर्गत आयोजित किए गए विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस व विभाग द्वारा चलाई जा विभिन्न कल्याणकारी योजनओं की जानकारी प्रदान की। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वो दिन योजना के अन्तर्गत आयोजित विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस विषय पर शलोग्न लेखन तथा प्रशनोत्तरी प्रतियोगित आयोजित करवाई गई तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की। शिविर में श्रीमति दिशा चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी, आयुर्वेदा विभाग तथा डा0 रजत गौड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- छम्यार ने उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान रखी जाने वाली साफ-सफाई तथा बरती जाने वाली सावधानीयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अन्त में श्री सलीम मुहम्मद, सांख्यकीय सहायक उक्त विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य और पाठशाला के कर्मचारी/अध्यापक वर्ग वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, छम्यार का तथा पंचायत प्रतिनिधि, ग्रांम पंचायत छम्यार व सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। शिवर में श्री नरेश कुमार, कनिष्ठ कार्यालय सहायक, श्री सुमित चन्देल, खण्ड समन्वयक, श्री सुनिल कुमार, पर्यवेक्षक, श्रीमति लज्या देवी, श्रीमति सरला शर्मा, श्रीमति कौशल्या देवी, श्रीमति छम्मा देवी पर्यवेक्षिकाएं, श्री रेलु राम, उप-प्रधान, ग्राम पंचायत छम्यार विशैष तौर पर मौजुद रहे।
Read Time:3 Minute, 43 Second
Average Rating