जबरदस्त एक्शन, रोमांचक मुकाबले और खूबसूरत खिताबी जश्न की उम्मीद लगाए बैठे करोड़ों फैंस के लिए आईपीएल 2023 फाइनल की रात एंटी-क्लाइमेक्स में बदल गई. जिस खतरे का हल्का-फुल्का अंदेशा जताया जा रहा था, वो न सिर्फ सच साबित हुआ, बल्कि पूरी रात का एकमात्र एक्शन साबित हुआ.
अहमदाबाद में बेतहाशा बेमौसमी बारिश के कारण चेन्नई सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच रविवार 28 मई को नहीं खेला जा सका. अब ये मुकाबला सोमवार 29 मई के रिजर्व दिन पर होगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई और गुजरात के बीच इस फाइनल को देखने के लिए शाम से ही भीड़ जुट गई थी. दर्शकों में काफी उत्साह और उत्सुकता थी. खास तौर पर एमएस धोनी को छठी बार खिताब जीतता देखने के लिए फैंस बेकरार थे. लेकिन गुजरात के मौसम ने दगा दे दिया और इस फाइनल के लिए इंतजार लगातार बढ़ा दिया.
बीच बारिश में क्या करने लगे गुजरात के खिलाड़ी
5 घंटे का इंतजार हुआ बेकार
मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होना था लेकिन करीब एक घंटे पहले ही बारिश शुरू हो गई. दो दिन पहले गुजरात और मुंबई के बीच खेले गए दूसरे क्वालिफायर की तरह ही अचानक 6 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई. उस दिन तो कुछ ही देर के बाद बारिश थम गई थी और फिर मैच भी शुरू हो गया था. फाइनल के दिन ये नहीं हो सका. एक बार बारिश शुरू हुई तो फिर होती ही रही.
हालांकि बीच में एक बार करीब 9 बजे बारिश रुकी थी तो उम्मीद जगी थी लेकिन 5 मिनट बाद ही फिर बारिश शुरू हो गई. इससे साफ हो गया था कि आज तो मैच नहीं हो पाएगा. करीब 5 घंटे के इंतजार के बाद रात 11 बजे अंपायरों ने फैसला किया कि मैच को अब रिजर्व दिन पर खेला जाएगा.
रिजर्व डे पर क्या होगा
अब सवाल उठता है कि अगर रिजर्व दिन पर भी बारिश हुई तो क्या होगा? आईपीएल फाइनल के नियमों के मुताबिक, रिजर्व दिन पर भी 3 घंटे 20 मिनट के तय समय के अलावा भी 120 मिनट का समय रहेगा. यानी रिजर्व डे पर भी रात 12.06 मिनट तक का इंतजार किया जाएगा, ताकि 5-5 ओवर का मुकाबला हो सके. अगर वो संभव नहीं हुआ तो सुपर ओवर से फैसला किया जाएगा. अगर वो भी नहीं हो सका तो पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने वाली गुजरात को विजेता घोषित किया जाएगा.
बारिश ने बिगाड़ा खेल लेकिन कम नहीं हुआ धोनी फैंस का जोश
Average Rating