ज़िला स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग

Read Time:4 Minute, 46 Second

आज दिनाक 9 /06/23  को जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी जितेन्द्र सांजटा की
अध्यक्षता में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम डिस्टिक टास्क फोर्स   की
मीटिंग उनके कार्यलय में सम्पन हुई  l इस जिला स्तरीय बैठक में  मुख्य
चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री,  ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी
डाक्टर संजय जगोता,  जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुनील वर्मा, डा. अजय
अत्री, डा. राकेश ठाकुर,  जिला जन सूचना एवं सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश
शर्मा  शामिल रहे l इस मौके  पर  क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए
विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय  सलाहकार डॉ परविंदर ने विशेष रूप से
भाग लिया I इस अवसर पर डॉ आर के अग्निहोत्री तथा डा. सुनील वर्मा ने क्षय
रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अनतेरगत चल रही विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत
ब्यौरा दिया I उन्होंने खा की वर्ष 2022 में जिला ने 87% क्षय रोगियों का
सफलता पूर्वक उपचार किया है इस अवधि के दौरान  55 व्यक्तियों की मौत
उपचार क्र दौरान हुई इनमें ज्यादातर मौतें रोगी का एनी दूसरी गंभीर
बिमारियों जैसे, मदुमेह, कैंसर, एड्स से ग्रसित होने तथा रोगी के देर से
उपचार शुरू होने के  कारण  हुई हैं I उन्होंने कहा की यदि क्षय रोग का
शुरूआती अवस्था में पता लगाकर उसका उपचार शुरू हो जाये तो इससे होने वाली
मौतों को काफी हद तक कम किया जा सकता है I

इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री  ने
कहा की प्रदेश को टी.बी. मुक्त करने के लिए हमें अधिक जोखिम समूहों में
आने वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा  क्षय रोग के लिए स्क्रीनिग करनी
पड़ेगी,  जिनमें मुख्यत: डायलिसिस करवाने वाले रोगी, ऑपरेशन थियेटर में
शल्य क्रिया करवा रहे रोगी, एच् आई वी एड्स ग्रसित,  सभी गर्भवती
महिलाएं,  कैंसर रोगी, और शुरू में कोविड ग्रस्त रहे लोग शामिल रहेंगेI

इस अवसर पर  किटजनित रोगों जैसे, मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाईफस, जापानी
मस्तिष्क इत्यादि  के बचाव एवं कार्यन्वयन  के लिए जिला स्तरीय टास्क
फ़ोर्स मीटिंग भी की गई I उन्होंने  कहा कि वे अपने घरों के आस-पास
गड्ढों, गमलों, कांच एवं प्लास्टिक की बोतलों, नारियल के खोलों व् टूटे
प्लास्टिक इत्यादि के बर्तनों एवं पोलोथिन में पानी इकट्ठा न होने दें l
आसपास की कांट छांट करें व खरपतवार को पनपने से रोकें ताकि वहां पर
मलेरिया, डेंगू व अन्य रोगों के वेक्टर वहां न पनपें l कभी भी बुखार होने
की स्थिति में मलेरिया व डेंगू की जाँच अवश्य करवाएं l

  इस अवसर पर  जिला परामर्श दाता डा. आशीष ने  खंड स्तर पर सिविल अस्पताल
टोनी देवी में  विभिन्न स्तर पर  बेहतर सुविधाएँ  जैसे, प्रसूति एवम
स्त्री रोग, परिवार नियोजन, ब्लड बैंक यूनिट की सुविधाएं देने की बात की
गई  तथा कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत 100% स्वास्थ्य संस्थानों को
स्थापित मानदंडों के अनुरूप  प्रमाणित किया जायेगा उन्होंने बताया कि
कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत  जिला के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

नालटी तथा स्वास्थ्य उप केंद्र बड़ेहर खंड भोरंज को प्रथम स्थान मिला है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post झनियारी, नेरी और अन्य गांवों में 11 को बंद रहेगी बिजली
Next post राजकीय सहस्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
error: Content is protected !!