हमीरपुर में पूर्व सैनिक कोटे से विभिन्न पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू, निदेशालय में जांचे जा रहे दस्तावेज। जिला हमीरपुर में पूर्व सैनिक कोटे में विभिन्न पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसे लेकर विभिन्न जिलाें के पूर्व सैनिकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. पूरी खबर…
पूर्व सैनिक रोजगार विभाग के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण विभाग में पूर्व सैनिक कोटे के तहत पूर्व सैनिकों को विभिन्न सरकारी विभागों में पद भरने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिला दिव्यांग पूर्व सैनिक व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं व आश्रितों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. जिसमें से 60 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने पहुंचे है. जहां इनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई. बता दें, प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद योग्यता के अनुरूप पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में पदों पर तैनात की जाएगी.
सीनियरिटी के आधार पर दी जाएगी नौकरी: दरअसल, सोमवार को साक्षात्कार के लिए पहुंचे पूर्व सैनिकों ने लाइनमैन और इलेक्ट्रीशियन के सामान्य, ओबीसी , एससी व एसटी वर्ग के 26 पदों के लिए इंटरव्यू में भाग लिया. योग्यता पूरी करने वाले पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा तथा पैनल के अनुरूप ही सीनियरिटी के आधार पर नौकरी दी जाएगी. वहीं इस मौके पर पूर्व सैनिक निदेशालय के बिग्रेडियर मदनशील शर्मा ने विभिन्न जिला से आए हुए पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार में जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी.
भरे जाएंगे ये पद: लाइनमैन और इलेक्ट्रीशियन के लिए सामान्य वर्ग में 12 ,ओबीसी वर्ग में 4 ,एससी वर्ग में 8 व एसटी वर्ग में 2 जबकि 21 जून को कला अध्यापक के सामान्य वर्ग में 43, ओबीसी वर्ग में 12, एससी वर्ग में 18 व एसटी वर्ग में 9 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. पूर्व सैनिक रोजगार विभाग के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि सेामवार को लाइनमैन और इलेक्ट्रीशियन पदों 26 पदों के लिए विभिन्न जिलाें के पूर्व सैनिकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इनके प्रमाण पत्रों की जांच करने के उपरांत योग्यता अनुरूप इन का पैनल तैयार किया जा रहा है. विभिन्न विभागों से मिले पदों को योग्य पूर्व सैनिकों से भरा जाएगा. 26 पदों पर साक्षात्कार के लिए 60 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व सैनिक के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने के लिए पहुंचे है.उन्होंने बताया कि दिव्यांग पूर्व सैनिक व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं व आश्रितों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.
By ETV Bharat हिंदी
Average Rating